मां महालक्ष्मी का विशेष पूजन किया, 256 व्यंजन का नेवैध लगाया
श्री महालक्ष्मी मंदिर में पांच दिवसीय दीप महोत्सव का समापन सोमवार हुआ। भाईदूज के अवसर पर मंदिर में सुबह काकड़ा आरती की गई। इसके बाद मां की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया। 256 प्रकार के व्यंजन का नेवैध लगाकर विशेष पूजन किया। दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती की गई।
इसमें शहर के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। शाम 5 बजे विशेष पूजन और आरती के साथ दीपावली उत्सव का समापन हुआ। महालक्ष्मी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि
भाईदूज पर अन्नकूट महोत्सव धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। पंडित बसंत महोदय एवं संजय पहारे ने भोग महाआरती की गई।
श्रद्धालुओं ने किए 256 भोग के दर्शन
श्रद्धालुओं ने 256 भोग के दर्शन दोपहर 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक की। इसके बाद मंदिर में प्रसादी वितरण किया। राकेश झंवर, संतोष यादव, संजय शुक्ला, अखिलेश गुप्ता, शरद खंडेलवाल, सुनील जैन, मधुकांता खंडेलवाल, शकुंतला झंवर, कमला चौधरी, बबली अत्रे सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ILCUNv
0 Comment to "मां महालक्ष्मी का विशेष पूजन किया, 256 व्यंजन का नेवैध लगाया"
Post a Comment