पहले फ्रंटलाइन वॉरियर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन, 3 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार

काेराेना वायरस से संक्रमित मरीजाें के अलावा अन्य लाेगाें के लिए राहत भरी खबर है कि जल्द ही काेराेना बीमारी काे खत्म करने वाला वैक्सीन आने वाली है। इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पिछले एक सप्ताह से की जा रही है। भाेपाल मुख्यालय से जिला अस्पताल, सीएमएचओ कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाॅक्टर, नर्स, कम्पाउंडर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियाें की जानकारी मांगी गई है।

पहली खेप में स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियाें काे वैक्सीन लगने वाले हैं। इसके बाद शहर के प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग हाेम, पैथाेलाॅजी, डायग्नोसिस सेंटर और जिले के प्राइवेट क्लीनिक स्टाफ काे वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमएचओ कार्यालय से शासकीय अस्पतालाें में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियाें की जानकारी भाेपाल भेज दी गई है। शहर से लेकर जिले के प्रायवेट अस्पताल, नर्सिंग हाेम सहित अन्य जगह काम करने वाले स्टाफ की जानकारी जुटार्ई जा रही है।

सीएमएचओ कार्यालय के अनुसार अभी वैक्सीन नहीं आई है, लेकिन उसके आने से पहले की तैयारियां शुरू कर दी है। वैक्सीन आने के बाद स्टाफ के कर्मचारी-अधिकारियाें काे लगाई जाएगी, क्याेंकि मरीजाें के संपर्क में स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर, नर्स, स्टाफ आ रहे हैं। इनके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं काे भी वैक्सीन लगाए जाएंगे। फिल्ड में काम करने वाले कर्मचारियाें काे वैक्सीन लगने के बाद ही आमजन काे लगाए जाएगी।

इनकी बनाई सूची

  • जिले के सिविल हाॅस्पिटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 648 स्टाफ।
  • सीएमएचओ और जिला अस्पताल में 275 लाेगाें का स्टाफ है।
  • प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग हाेम, पैथाेलाॅजी, डायगोनिस्टक सेंटर, आयुर्वेदिक, एलाेपैथिक और युनानी स्टाफ की संख्या करीब 7500 है।
  • जिले में कुल 39 नर्सिंग हाेम और प्रायवेट अस्पताल।
  • पैथाेलाॅजी और डायग्नोसिस सेंटर 30 हैं।
  • करीब 250 एलाेपैथिक, आयुर्वेदिक और युनानी डाॅक्टर।

कर्मचारियाें काे दी जाएगी ट्रेनिंग, एक-दूसरे काे लगाएंगे वैक्सीन : वैक्सीन आने से पहले किस तरह से इसका उपयाेग करना है, उसकी ट्रैनिंग स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियाें काे दी जाएगी। बताया जाता है कि वैक्सीन टीके की तरह हाथ में लगेगी, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि वैक्सीन कब आएगी। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वैक्सीन आने के बाद एक-दूसरे काे लगाएंगे।

कोरोना स्टे‌ट्स

अब तक लिए सैंपल 54682
कुल निगेटिव 51650
कुल पाॅजिटिव 1891
काेराेना काे हराया 1832
एक्टिव मरीज 36
रिकवरी रेट 97.29
कोरोना से मृत 23
रिकवरी रेट 96.88
मृत्युदर 1.22

वैक्सीन नहीं आई है, मुख्यालय ने मांगी जानकारी

काेराेना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अभी वैक्सीन नहीं आई। तारीख भी तय नहीं है कि कब आएगी। भाेपाल मुख्यालय ने जिले के स्वास्थ्य विभाग स्टाफ की जानकारी मांगी, वह हमने भेज दी है। वैक्सीन काे लेकर तैयारी चल रही है। प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग हाेम सहित अन्य जगह काम करने वालाें की भी जानकारी मांगी गई है। वैक्सीन आने पर सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियाें काे लगाए जाएंगे।

- डाॅ एमपी शर्मा, सीएमएचओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/364pJQ6

Share this

0 Comment to "पहले फ्रंटलाइन वॉरियर्स को लगेगी कोरोना वैक्सीन, 3 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार"

Post a Comment