कार का पीछा होने की शंका में वापस लौटे, अन्य कार ने मारी टक्कर, 3 लोग घायल

कसरावद से इंदौर जा रहे एक परिवार की कार गुरुवार रात 9 बजे दुर्घटना का शिकार हो गई। 3 लोगों को गंभीर रूप से घायल होने पर प्राथमिक इलाज के बाद इंदौर रैफर किया गया। यह हादसा एक अन्य कार की टक्कर के कारण हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कारों को जब्त किया है। फिलहाल फरियादी पक्ष ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।
घायल के परिजनों के अनुसार इंदौर निवासी रोशन आरा खान (60), समीरा खान (26) व शाहनवाज खान (23) निवासी इंदौर गुरुवार रात कसरावद से इंदौर जा रहे थे। इसी दौरान अरिहंत नगर के पास से एक कार उनके पीछे लग गई। शंका व डर के चलते उन्होंने बालसमुद पेट्रोल पंप के पास से कार को वापस कसरावद की ओर घुमाया। कुछ दूर चलने के बाद ही नया नगर स्थित मछली केंद्र के पास मोड़ में पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें कार सवार तीनों घायल गंभीर रूप से घायल हो गए। टीआई माधवसिंह ठाकुर ने बताया घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद कारों को जब्त किया है। शुक्रवार शाम 4 बजे तक भी किसी भी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई। रिपोर्ट के बाद ही पूरा घटनाक्रम का पता लग सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fear of car chase returned, other car collided, 3 people injured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U3UX3X

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कार का पीछा होने की शंका में वापस लौटे, अन्य कार ने मारी टक्कर, 3 लोग घायल"

Post a Comment