नर्मदा तट पर लाइट व साउंड शो का काम जल्द होगा

नर्मदा तट पर जल्द लाइट एंड साउंड शो का काम शुरू होने की उम्मीद बंधी है। एसडीएम मिलिंद ढोके ने इसको लेकर संबंधित विभाग से फाइल बुलवाई है। वे शुक्रवार को नगर में अधूरे, निर्माणाधीन व प्रस्तावित कामों को लेकर निरीक्षण कर रहे थे।
एसडीएम ने नर्मदा मार्ग स्थित रैन बसेरा परिसर में बन रहे दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के निर्माणाधीन काम को देखा। उन्होंने कहा रसोई के लिए कक्ष का निर्माण जल्द पूरा करें। नर्मदा मार्ग पर नप के अंतर्गत आने वाली शासकीय जमीन पर एक काम्प्लेक्स निर्माण को लेकर भी चर्चा की है। काम्प्लेक्स में दुकानें बनाने से नप को आय होगी। साथ ही नगर सहित दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को इस क्षेत्र में खुली दुकानों से सामान आसानी से मिल सकेगा। एसडीएम ने कहा विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के तहत निर्माण कार्य करवाने को लेकर भी वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। तहसीलदार डीडी शर्मा, सीएमओ राजेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमंत जैन, उपयंत्री हिमांशु सिंह आदि साथ थे।
दीपावली बाद शुरू होगी अतिक्रमण हटाओ मुहिम
कसरावद | नगर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम एक पखवाड़े बाद शुरू होगी। दीपावली पर्व को देखते हुए फिलहाल मुहिम को आगे बढ़ाया है। सड़क पर अतिक्रमण ना हो इसको लेकर नप के सफाई कर्मचारी मानिटरिंग कर रहे हैं। बता दें गुरुवार को नप कर्मचारियों ने सड़क किनारे चूने की लाइन डाली थी। साथ ही मुनादी करवाकर व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने की समझाइश भी दी थी। सीएमओ संजय रावल ने कहा व्यापारी अपना सामान दुकान की हद में रखें। दुकानों के सामने बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े ना हो। सुधार नहीं होने पर सामान जब्त किया जाएगा। दीपावली के बाद अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U2utQE
0 Comment to "नर्मदा तट पर लाइट व साउंड शो का काम जल्द होगा"
Post a Comment