अन्नकूट महोत्सव में लक्ष्मी माताजी को लगाए 56 भोग

देवीधाम महालक्ष्मी मंदिर में गोपाष्टमी पर रविवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। 21 कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद गो पूजन किया गया। माता को छप्पन भोग लगाए गए। माता का भव्य शृंगार कर मंदिर को फूलों से सजाया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन किए। हलवा प्रसादी बांटी गई। महालक्ष्मी मंदिर संस्थान समिति सदस्य मोहन पाटीदार व योगेंद्र वर्मा ने बताया कोरोना महामारी के चलते इस साल सार्वजनिक भंडारा नहीं किया गया। महोत्सव की शुरुआत शनिवार को 21 कुंडीय यज्ञ से हुई। 21 से अधिक दंपतियों ने आहुतियां दी। रविवार सुबह 10 बजे 21 कुंडीय यज्ञ की पूर्णाहुति पं. महेंद्र भटोरे, कमलेश भटोरे व मंदिर पुजारी शंभू महाराज के सान्निध्य में हुई। शनिवार रात खाटू श्यामजी के भजन कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। अखंड ज्योत जलाई गई। भजन गायक जया कृष्णा प्रिया, विनिता जोशी, हरिराम पटेल व पीयूष कुशवाह ने भजनों की प्रस्तुति दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
56 enjoyment offered to Lakshmi Mataji at Annakoot festival


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KyxG91

Share this

0 Comment to "अन्नकूट महोत्सव में लक्ष्मी माताजी को लगाए 56 भोग"

Post a Comment