निमाड़ी गोवंश बढ़ाने के लिए नंदी गोशाला शुरू

गोपाष्टमी पर गो माता सेवा समिति ने श्रीकृष्ण मंदिर के पास नंदी गोशाला का शुभारंभ किया। प्रांतीय सह गो सेवा प्रमुख समरसिंह चंदेल ने कहा निमाड़ी नस्ल का गोवंश घटते जा रहा है। नंदीशाला शुरू करने का उद्देश्य आने वाले समय में निमाड़ी नस्ल के उत्तम गो माताओं व नंदिओं का संग्रहण कर निमाड़ी नस्ल के गोवंश में आ रही कमी को दूर करना है। जिला गो सेवा प्रमुख भगवान पाटीदार, जिला ग्राम विकास प्रमुख रमेश कुमरावत, खंड गोसेवा प्रमुख शुभम कुमरावत, सरपंच गिना अछाले, नंदीशाला पालक जगदीश कुमरावत, सदस्य रामचंद्र कुमरावत, मेहुल कुमरावत, कृष्णलाल सेन आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/394QyXd

Share this

0 Comment to "निमाड़ी गोवंश बढ़ाने के लिए नंदी गोशाला शुरू"

Post a Comment