बुजुर्ग, दिव्यांग, कोविड मरीजों का वोट फ्रॉम होम, 98 फीसदी ने किया मतदान

सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी। 2 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता हैं। इसमें से दो हजार मतदाताओं की पहले ही वोट फ्रॉम होम के जरिए वोटिंग हो चुकी है।

कोविड के चलते पहली बार 80 साल से अधिक के बुजुर्ग, दिव्यांग और कोविड मरीजों को घर से वोट डालने की सुविधा का विकल्प दिया गया था। इसमें से 2128 ने इस पर सहमति दी और 2085 लोगों ने तय तारीख तक वोट भी डाल दिए।

यानी यह विकल्प चुनने वाले और वोट डालने वालों का प्रतिशत 98 फीसदी रहा। यह विकल्प चुनने के बाद भी वोट नहीं डालने वाले 43 मतदाताओं को अब मंगलवार को वोटिंग का मौका नहीं मिलेगा। वह वोटिंग नहीं कर सकते हैं।

वोट फ्रॉम होम में 8 कोविड मरीजों ने भी डाला वोट

80 साल से अधिक उम्र के मतदाता- 1483 ने यह सुविधा ली और 1452 ने वोट डाले।

दिव्यांग मतदाता- 637 मतदाताओं ने यह सुविधा ली और इसमें से 625 ने वोट डाले।

कोविड मरीज- कुल 8 ने यह सुविधा ली।

पैर फिसलने से सीढ़ियों से गिरी ड्यूटी पर पहुंची महिला

चुनाव ड्यूटी के दौरान रविवार दोपहर नेहरू स्टेडियम में सीढ़ियों से उतरते समय महिला कर्मचारी डी थॉमस नीचे गिर गईं। इससे उनकी कमर व पैर में चोट आई। वे नगर कोषालय में काम करती हैं। पैर फिसलने से वह गिरीं। मौके पर कोई डॉक्टर नहीं था। बाद में एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें उपचार के लिए ले जाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HRh6Qr

Share this

0 Comment to "बुजुर्ग, दिव्यांग, कोविड मरीजों का वोट फ्रॉम होम, 98 फीसदी ने किया मतदान"

Post a Comment