पाइप लाइन फूटी, गांव के कई घराें में नहीं पहुंच रहा पानी, हैंडपंपाें से पानी ला रहे ग्रामीण

नल जल याेजना के तहत गांव के कुछ माेहल्लाें में ग्रामीणाें काे पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणाें काे दूर जाकर हैंडपंपाें से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीण राजेश व दीपक ने बताया कि गांव में चल रही नल जल योजना के माध्यम से गांव के कुछ क्षेत्र में ही पानी पहुंच रहा है। ऐसे में अधिकांश ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

इस समस्या काे लेकर ग्रामीणाें ने पंचायत काे अवगत कराया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। वर्तमान में नल जल योजना का संचालन ठेकेदार के माध्यम से किया जा रहा है। याेजना अभी भी पंचायत के हैंडओवर नहीं की है।

ग्रामीणों ने बताया कि आधे गांव में पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाकर नल कनेक्शन दिए हैं, लेकिन घराें तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इस संबंध में पंचायत सचिव रामदास नायर ने बताया कि पाइप लाइन टूटी होने से घराें में पानी नहीं पहुंच रहा है। ठेकेदार को सुधार के लिए कहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pipeline burst, water is not reaching many villages, villagers bringing water from hand pumps


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IITpdW

Share this

0 Comment to "पाइप लाइन फूटी, गांव के कई घराें में नहीं पहुंच रहा पानी, हैंडपंपाें से पानी ला रहे ग्रामीण"

Post a Comment