भगवान विमलनाथ जैन मंदिर में मनाई ज्ञान पंचमी

गुरुवार को श्वेतांबर जैन समाज ने ज्ञान पंचमी मनाई। विमलनाथ जैन मंदिर में सुबह जैन धर्म के शास्त्रों का पूजन किया। भगवान को पेन, पेंसिल, किताबें व अन्न चढ़ाया। पंडित कमल व्यास ने बताया कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ज्ञान पंचमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार शुभ समय पर भगवान महावीर के दर्शन को पहली बार लिखित ग्रंथ के रूप में सामने लाया गया था। ज्ञान पंचमी जिसे श्रुत पंचमी भी कहा जाता है। मंदिर में समाजजनों ने ज्ञान की झांकी का पूजन-अर्चन करके दर्शन किए। आरती की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gyan Panchami celebrated at Lord Vimalnath Jain temple


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35M0X8g

Share this

0 Comment to "भगवान विमलनाथ जैन मंदिर में मनाई ज्ञान पंचमी"

Post a Comment