सर्वाधिक मतदान वाली सीट बदनावर, सबसे कम ग्वालियर पूर्व

चुनाव आयोग भी कोशिश कर रहा है कि ज्यादा मतदान हो। इसके लिए मैदानी स्तर पर गतिविधियां भी हुई हैं। पिछले तीन विधानसभा चुनावों का ट्रेंड बताता है कि सर्वाधिक मतदान धार जिले की बदनावर सीट पर होता है। वहीं पिछले 2 चुनाव में सबसे कम मतदान ग्वालियर पूर्व सीट पर है। बदनावर में बड़ी संख्या में भील आदिवासी मतदाता हैं, जबकि ग्वालियर पूर्व सीट ग्वालियर शहर का पॉश इलाका माना जाता है।

दोनों प्रमुख पार्टियाें के साथ ही चुनाव आयोग भी कोशिश कर रहा है कि उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े

सर्वाधिक मतदान वाली सीटें

सबसे कम मतदान वाली सीटें

शिवराज सिंह चौहान
उपचुनाव में सभी सीटों पर पहुंचे। कुल 78 सभाएं और रोड शो किए। इनमें सुवासरा, सांची और ब्यावरा में बीते एक महीने में 5-5 बार गए। ग्वालियर पूर्व, सांवेर और पोहरी में 4-4 बार दस्तक दी।

कमलनाथ
ने सभी सीटें कवर की। 40 सभाएं व रोड शो किए। एक सीट हाटपिपल्या पर 3 बार पहुंचे। जिन आठ सीटों पर 2-2 सभाएं की उनमें सुवासरा, आगर, सुरखी, ग्वालियर पूर्व, मुरैना, पोहरी, सांची, अशोकनगर शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Badnawar, highest polling seat, lowest Gwalior East


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JwICU4

Share this

0 Comment to "सर्वाधिक मतदान वाली सीट बदनावर, सबसे कम ग्वालियर पूर्व"

Post a Comment