सड़क के बीच लगा दिए सरिए के टुकड़े

खलबुजुर्ग से बिस्टान तक हाईवे 347-सी के निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही से राहगीर परेशान है। ठेकेदार के कर्मचारियों ने सड़क के बीच सरिए के टुकड़े लगा दिए है। यहां संकेतक नहीं होने से हादसों का डर बना हुआ है। रात के समय सरिए नजर नहीं आने पर वाहन चालक इनसे टकरा रहे हैं। राहगीर सुमित चौधरी, अजय वर्मा, महेंद्र पवार व अंकित जायसवाल ने बताया सड़क निर्माण कंपनी ने रास्ते भर जगह-जगह काम शुरू कर दिया है। लेकिन एक भी जगह नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। उड़ती धूल व उखड़ी सड़क के कारण कसरावद से खरगोन तक की 36 किलोमीटर की दूरी तय करने में डेढ़ घंटे का समय लग रहा है।
मिट्टी हटाकर डाली गिट्टी - सड़क का बेस तैयार करने के लिए काली व पीली मिट्टी डाली जा रही थी। वाहन फिसलने के कारण हादसे हो रहे थे। लोगों की समस्या को लेकर भास्कर ने प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया। इसके बाद सड़क निर्माण कंपनी के जिम्मेदारों ने मिट्टी को हटाकर गिट्टी डाली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UZj30q
0 Comment to "सड़क के बीच लगा दिए सरिए के टुकड़े"
Post a Comment