अपराधों को रोकने के लिए आवाज उठाएं

बच्चों व महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर बुधवार को महेश्वर के पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यक्रम हुआ। बालिकाओं ने गीत, कविता व संबोधन से नारी शक्ति का महत्व बताया। संगोष्ठी को महिला एवं बाल विकास अधिकारी तारावती वर्मा, टीआई पीके मूवेल, एसआई ज्योति परिहार, रोटरी क्लब के विक्रमसिंह चौहान, धर्मेंद्र मालाकार व नवीन कुशवाह ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा बच्चों व महिलाओं के विरुद्ध हिंसा स्वीकार नहीं है। इसकी रोकथाम संभव है। हर बच्चे व महिला को गरिमा पूर्ण व हिंसा मुक्त जीवन जीने का अधिकार है। बचपन में घटित हिंसा बच्चों के मानसिक, भावनात्मक व शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है। यह उनके पूरे जीवन को प्रभावित करती है। हर व्यक्ति को बच्चों के विरुद्ध हिंसा को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। झूले इंटरनेशनल के सहयोग से मास्क बांटे गए। अधिकारी-कर्मचारियों सहित महिलाएं व बच्चे मौजूद थे। कसरावद के थाना परिसर में हुए जागरूकता कार्यक्रम में टीआई माधवसिंह ठाकुर व महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक उमा नरिया ने बच्चों व महिलाओं को अधिकारों की सुरक्षा की जानकारी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o0P84v
0 Comment to "अपराधों को रोकने के लिए आवाज उठाएं"
Post a Comment