पुलिस ने वनकर्मियों काे बंदूक, रिवाॅल्वर का रखरखाव करना सिखाया
वन विभाग के कर्मचारियों के लिए शुक्रवार काे पर्यावरण केंद्र रहटगांव में प्रशिक्षण रखा गया। इसमें पुलिस विभाग के आरआई अनिल कवरेती व स्टाफ ने वनकर्मियों काे पंप एक्शन गन, दाेनाली बंदूक, रिवाल्वर सहित अन्य शस्त्रों के रखरखाव करना सिखाया।
आरआई ने उन्हें बंदूकों के रखरखाव के दाैरान अपनाई जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। डीएफओ नरेश दाेहरे ने ने बंदूकों काे लेकर जानकारी भी दी। प्रशिक्षण में एसडीओ फारेस्ट शरदचंद्र दुबे, वन मंडल सामान्य की हंडिया, मकड़ाई, मगरधा, बोरपानी, रहटगांव, टेमागांव 70 वन कर्मचारी एवं अधिकारियों माैजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GAg8aM
0 Comment to "पुलिस ने वनकर्मियों काे बंदूक, रिवाॅल्वर का रखरखाव करना सिखाया"
Post a Comment