चोरल की महिलाओं ने घरों में बनाई बिजली की झालर, महाराष्ट्र-बेंगलुरू तक से आ रहे ऑर्डर

(राघवेंद्र बाबा) इंदौर से 35 किमी दूर। ग्राम चोरल की करीब 70 महिलाएंं चाइना लाइट्स के जवाब में घर, ऑफिस की सजावट में उपयोग होने वाली छोटे एलईडी बल्ब की सीरीज बना रही हैं। एक दिन में 400 से ज्यादा सीरीज बना लेती हैं। इनकी बनाई सीरीज चाइना की झालर से बेहतर और सस्ती हैं। स्थिति यह है कि 200 से ज्यादा महिलाएं इंदौर से जाकर वहां काम सीख रही हैं। अब तक 500 से अधिक महिलाओं को सीरीज बनाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका।

कोरोना काल में इन महिलाओं ने घर में ही रोजगार का अवसर पैदा कर लिया। इन्हें महाराष्ट्र-बेंगलुरू तक से ऑर्डर मिल रहे हैं। गांव की नेहा, नंदिनी और प्रिया तीनों बच्चियां भी मां की मदद करती हैं। हर दिन 15 झालर बनाकर प्रति झालर 20 के हिसाब से रोज 300 रुपए तक कमा लेती हैं।

घर बैठे पहले से ज्यादा कमाई
ललिताबाई बहू और बेटी के साथ एक दिन में 25 झालर बना लेती हैं। घर बैठे रोज 500 रुपए कमा लेती हैं। यह पहले की कमाई से ज्यादा है।

5000 से ज्यादा बिक चुकीं
नागरथ चेरिटेबल ट्रस्ट के सुरेश एमजी बताते हैं कि 5 हजार से ज्यादा सीरीज बिक चुकी हैं। तीन हजार से अिधक नए ऑर्डर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चोरल में महिलाओं के चेहरे की यह मुस्कान उनके परिश्रम से उपजी है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TYL3Re

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "चोरल की महिलाओं ने घरों में बनाई बिजली की झालर, महाराष्ट्र-बेंगलुरू तक से आ रहे ऑर्डर"

Post a Comment