खेत मालिक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रुरन का हार में करंट लगने से एक किसान की मौत के मामले में पुलिस ने तारफेंसिंग में करंट छोड़ने वाले खेत मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। किसान की मौत सोमवार की दोपहर 12.30 बजे तारफेंसिंग में दौड़ रहे करंट के कारण हो गई थी।
बताया जा रहा है कि पूरन सिंह (40) पुत्र बाबू सिंह राजावत निवासी रुरन का हार सोमवार की सुबह करीब 7 बजे अपने घर से खेत पर सरसों की फसल देखने गए थे। उनके खेत के पड़ोस से ननकी उर्फ शिवमंगल पुत्र अजान सिंह राजावत के खेत लगे हुए हैं। ननकी ने अपने खेतों की जानवरों से सुरक्षा के लिए तारफेंसिंग करा रखी है। साथ ही इस तार फेंसिंग में उन्होंने बिजली का करंट छोड़ रखा था। सोमवार की सुबह जब पूरन सिंह खेत पर सरसों की फसल देख रहे थे तभी वे ननकी के खेत की तारफेंसिंग की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें करंट लग गया और वे मूर्छित होकर वहीं गिर पड़े।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने जब उनहें मूर्छित देखा तो वे आनन फानन में पूरन को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डाॅक्टर्स ने चेकअपक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
48 घंटे में जांच के बाद की कार्रवाई: घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया था। वहीं 48 घंटे में जांच के बाद खेत मालिक ननकी उर्फ शिवमंगल सिंह राजावत निवासी मधूपुरा के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IQmEv0
0 Comment to "खेत मालिक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज"
Post a Comment