शहर की सड़कों पर गड्‌ढे खोदकर भूले जिम्मेदार, हो रहे हादसे

शहर में सीवर और पानी की पाइप लाइन बिछाए जाने के चलते अधिकांश सड़कें पहले से ही खुदी पड़ी हैं। वहीं नगरपालिका ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से किसी भी सड़क पर गड्ढे खोदकर डाल दिए जाने से आमजन के लिए वे जानलेवा साबित हो रहे हैं। जबकि जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

गीता भवन चौराहा
गीता भवन चौराहा

गीता भवन चौराहा: गोल मार्केट से किला रोड को जाने वाली सड़क भले सीसी हो गई है। लेकिन गीता भवन चौराहा पर नाला की सफाई के दौरान एक सड़क का कुछ हिस्सा छोड़ दिया गया है, जिससे आए दिन इस नाले में लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

गौरी रोड
गौरी रोड

गौरी रोडः शास्त्री चौराहा से मीट मंडी के लिए जाने वाली गौरी किनारे की रोड पर संत लल्ला गुरु की समाधि के पास सीवर वालों ने लाइन टेस्टिंग के लिए बड़ा गड्ढा खोद रखा है, जिसे करीब 15 दिन से ज्यादा समय हो गया है। इस कारण यहां भी परेशान होते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाउसिंग कॉलोनी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36QGheL

Share this

0 Comment to "शहर की सड़कों पर गड्‌ढे खोदकर भूले जिम्मेदार, हो रहे हादसे"

Post a Comment