प्रहरियाें की लापरवाही और सशस्त्र गार्ड न भेजने के कारण अस्पताल से भागा था काेराेना पाॅजिटिव जावेद
जेएएच परिसर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से कोरोना संक्रमित बंदी जावेद खराब मौसम, अंधेरे का लाभ लेकर प्रशासनिक कमियों की वजह से भाग गया था। यह सार घटना की मजिस्ट्रियल जांच में निकला है। जांच अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य ने की। घटना 6 जुलाई की रात 10.49 बजे हुई थी, तब जेल के दो प्रहरी जावेद को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। उक्त जांच छह बिंदुओं को आधार मानकर की गई।
ये निकला जांच में.... दाेनाें प्रहरियाें पर विभागीय जांच की कार्रवाई हो सकती है
- तेज आंधी, बारिश, स्ट्रीट लाइट बंद देख बंदी ने पेशाब का बहाना किया और भाग गया।
- बंदी के पहुंचने के वक्त बना खराब मौसम और अंधेरा ही घटना का मुख्य कारण रहे।
- बंदी के भागने की घटना नहीं होती यदि जेल वाहन होता और अस्पताल में पहले सूचना दी गई होती।
- ड्यूटी पर तैनात दोनों प्रहरियों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी थी, विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।
- प्रहरियों के कहने के बाद भी बंदी को अस्पताल ले जाने के लिए सशस्त्र गार्ड मुहैया नहीं कराया गया। भविष्य में ऐसा न हो।
- बहुत जरूरी न हो तो रात में बंदी कहीं न भेजे जाएं। भविष्य में डॉक्टरों के परामर्श व दस्तावेज पूरे होने के बाद ही बंदी भेजे जाएं।
कोरोना ने रोकी जेएएच से जुड़ीं दो और जांचें
- 14 अगस्त को दो मरीजों की मौत के बाद उनकी बॉडी बदलकर परिजनों तक पहुंची थीं। इसकी मजिस्ट्रियल जांच चल रही है। कोरोना के कारण डॉ. सार्थक जुगरान ने कुछ वक्त लिया है। इसी कारण देरी हुई है।
- 21 नवंबर को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आग लगी। घटना की जांच लश्कर एसडीएम को करनी है। सीएसपी लश्कर के स्वास्थ्य के कारण जांच रुकी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VjzBR1
0 Comment to "प्रहरियाें की लापरवाही और सशस्त्र गार्ड न भेजने के कारण अस्पताल से भागा था काेराेना पाॅजिटिव जावेद"
Post a Comment