दबंगों ने पहले युवक का सिर फोड़ा फिर कुल्हाड़ी से काट डाली अंगुली, बचाने आई मां को भी पीटा

जिले में दलित पर लगातार अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। गोंदन के बाद अब सेवनी गांव में दबंगों ने दलित परिवार पर कहर ढहाया। आरोपी दबंगों ने खेत जोतने के विवाद पर युवक का सिर फोड़ दिया और कुल्हाड़ी से हाथ की अंगुली काट दी। बचाने आई मां को भी लात घूसों से पीटा। घटना सोमवार दोपहर एक बजे की बताई गई। पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट व एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

ग्राम सेवनी निवासी फरियादी शिवराम (22) पुत्र अशोक प्रजापति सोमवार को दोपहर में घायल अवस्था में अपनी मां कुंती के साथ इंदरगढ़ थाने पहुंचा और बताया- उसका गांव के ही रामदास और हरनारायण कुशवाहा से जमीन विवाद चल रहा है। सोमवार को दोपहर एक बजे शिवराम अपनी मां के साथ खेत पर पहुंचा तो वहां हरनारायण और रामदास कुशवाहा फरियादी के खेत पर बैठे मिले। आरोपियों ने फरियादी शिवराम से कहा कि यह खेत तुम नहीं जोतोगे बल्कि हम खुद जोतेंगे।

फरियादी ने कहा कि यह खेत हमारा है इसलिए हम जोतेंगे। इसी बात पर आरोपियों ने शिवराम और उसकी मां के साथ गाली गलौज की। मना करने पर आरोपियों ने लाठी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे शिवराम के सिर में कुल्हाड़ी लग गई जिससे उसका सिर फूट गया। इसके बाद आरोपियों ने हाथ काटना चाहे लेकिन हाथ के बजाए शिवराम की अंगुली कटकर अलग हो गई। बचाने आई मां कुंति की भी लात घूसों से मारपीट कर उसे भी घायल कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lpvugT

Share this

0 Comment to "दबंगों ने पहले युवक का सिर फोड़ा फिर कुल्हाड़ी से काट डाली अंगुली, बचाने आई मां को भी पीटा"

Post a Comment