मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट, महिला की आंखें झुलसीं

चार्जिंग के बाद ब्रांडेड कंपनी का मोबाइल ऑन नहीं हो रहा था। महिला ने मोबाइल को उल्टा कर ठोंका, इसी दौरान ब्लास्ट हो गया। धुएं के साथ बैटरी से निकला एसिड महिला की आंखों में भरा गया। इससे भौंहों के बाल झुलस गए। घटना के बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. चांदनी करोले ने प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर दिया है। घटना रविवार शाम 5 बजे की है। दुबे कॉलोनी निवासी यास्मीन पति शेख शकील (30) ने दोपहर में बंद मोबाइल चार्जिंग पर लगाया। कुछ घंटे बाद मोबाइल को चार्जिंग से निकालकर स्विच ऑन करने पर चालू नहीं हुआ। महिला ने मोबाइल को हाथ से ठोंका, लेकिन चालू नहीं हुआ। फिर उसे पलटकर ठोंका, इस दौरान मोबाइल ब्लास्ट हो गया। महिला की आंखों में एसिड व धुआं घुसने से काफी तकलीफ हुई। आंखें खोलने में परेशानी हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Blast in mobile battery, woman's eyes burn


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jM5Xxp

Share this

0 Comment to "मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट, महिला की आंखें झुलसीं"

Post a Comment