मंडी में प्याज की बंपर आवक, वाहनों की कतार से बार-बार बने जाम के हालात

शनिवार को सीजन में दूसरी बार प्याज के दाम 50 रुपए पार होने पर रविवार को साप्ताहिक छुट्टी के बाद सोमवार को किसान पुराने प्याज का स्टॉक लेकर मंडी पहुंचे। जिले के किसान के साथ-साथ अन्य जिले के किसान भी ज्यादा भाव मिलने की उम्मीद से प्याज लेकर आए।

सब्जी मंडी के मुख्य गेट से सोमवार अलसुबह 4 बजे से ही प्याज से भरे वाहनों की लाइन एबी रोड पर लगने लगी थी। वाहनों की कतार मुख्य गेट से एक किमी लग गई। इस कारण बार-बार जाम के हालात बने। इसी तरह दूसरी लाइन मुख्य गेट से लेकर बेरछा रोड तक लगी थी।

यह लाइन भी करीब एक किमी थी। इसमें किसानों के 200 से ज्यादा वाहन शामिल थे। इसमें आधे किसानों के प्याज ही सोमवार को मंडी में नीलाम हो सके। बाकी प्याज की नीलामी मंगलवार को होगी। सोमवार को 18 हजार कट्टे आए और 48 रुपए किलो में नीलाम हुए। वहीं लहसुन की आवक 1300 कट्टे रही और 8 हजार के भाव में नीलाम हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Onion bumper arrival in Mandi, situation of repeated queues of vehicles


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mcEh77

Share this

0 Comment to "मंडी में प्याज की बंपर आवक, वाहनों की कतार से बार-बार बने जाम के हालात"

Post a Comment