बदला हवा का रुख, तेवर भी बदले; अभी राहत, माह के आखिरी तीन दिन फिर सर्दी का दौर

दाे-तीन दिन से पड़ रही तेज ठंड से मंगलवार से 3-4 दिन तक राहत मिल सकती है। वजह यह है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण हवा का रुख बदल गया है। माैसम वैज्ञानिक एवं ड्यूटी ऑफिसर जीडी मिश्रा ने बताया कि हवा का रुख उत्तर पूर्वी से बदलकर दक्षिण पूर्वी हाे गया है। इसी वजह से दिन और रात के तापमान में इजाफा हाेने की संभावना है। 27 नवंबर से फिर ठंड का एक दाैर आ सकता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस अभी अफगानिस्तान में है।
यह उत्तर पूर्व से आने वाली ठंडी काे राेकेगा। इसके कारण सर्द हवा नहीं आएगी ताे दिन और रात के तापमान में बढ़ाेतरी हाेगी। साेमवार काे दिन का तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार के मुकाबले इसमें 2.5 डिग्री का इजाफा हुआ। इसके बावजूद यह सामान्य रहा। दिन में ठंडी हवा भी नहीं चली। धूप निकलने से पारे की चाल भी रविवार के मुकाबले तेज थी। सुबह 11.30 ही पारा 25 डिग्री के करीब पहुंच गया था। रात का तापमान 12.2 डिग्री दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। 24 घंटे में इसमें 1.7 डिग्री की बढ़ाेतरी हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lZ2mOv
0 Comment to "बदला हवा का रुख, तेवर भी बदले; अभी राहत, माह के आखिरी तीन दिन फिर सर्दी का दौर"
Post a Comment