बीएनपी में अधिकारी, कर्मचारियाें काे ऑनलाइन दिलाई शपथ

केंद्रीय मुख्यालय के निर्देशानुसार बीएनपी में एक सप्ताह से चलाए जा रहे सतर्कता, शपथ और वेंडर मीट का साेमवार काे जीएम राजेश बंसल के द्वारा समापन किया गया। जनसंपर्क अधिकारी संजय भावसार ने बताया, सप्ताह के तहत अधिकारियों और कर्मिकों को ऑनलाइन सतर्कता शपथ दिलवाई व वेंडर्स मीट का आयोजन किया गया।
केंद्रीय सतर्कता आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन शपथ दिलवाई। इस अवसर पर महाप्रबंधक एस महापात्रा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डॉ. जीएस जारेडा, वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी के निर्देशन में सप्ताह चलाया गया। कर्यक्रम में मो. नायाब सतर्कता पर्यवेक्षक, मनोज प्रजापत, कमलसिंह चौहान, महासचिव कल्याण समिति, नितिनकुमार दास, नीलू द्विवेदी, परीक्षित जोशी, अखिलेश गुप्ता, विकाससिंह, सुभाषकुमार आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GlYg3k
0 Comment to "बीएनपी में अधिकारी, कर्मचारियाें काे ऑनलाइन दिलाई शपथ"
Post a Comment