धर्मांतरण से मना करने पर युवती काे मारी गाेली, विहिप ने की हत्याराें काे फांसी देने की मांग की

देश में बढ़ते लव जिहाद और धर्मांतरण की घटनाओं के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन प्रखंड केंद्र के प्रमुख चौराहे पर सुबह 10 बजे किया गया। इसके साथ ही एमजी रोड स्थित खेड़ापति मंदिर व भोपाल चौराहे पर संगठन के पदाधिकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर मौन प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई।
विभाग संयोजक रामबाबू बैरागी, जिला सहमंत्री संदीप चौबे व जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने बताया, दिल्ली के पास फरीदाबाद में निकिता तोमर की दिनदहाड़े तौसीफ खान और उसके दोस्त रेहान खान ने सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वह जबरन धर्म परिवर्तन कर उसके साथ निकाह करने के लिए तैयार नहीं हुई। निकिता को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिला सह संयोजक प्रवीण सोनी, जिला कोषाध्यक्ष विजय पांचाल, धर्म प्रचार-प्रसार प्रमुख प्रितेश शर्मा, जिला सुरक्षा प्रमुख अभिषेक माली, मठ मंदिर प्रमुख देवेन्द्र चौधरी, शिव यादव, शिवाजी प्रखण्ड मंत्री अभिजीतसिंह ठाकुर, लोकेश लिम्बे, राहुल जाट मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/328Eksu
0 Comment to "धर्मांतरण से मना करने पर युवती काे मारी गाेली, विहिप ने की हत्याराें काे फांसी देने की मांग की"
Post a Comment