आज आप ही सरकार, मतदान कर तय करें हाटपिपल्या का भविष्य

हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आज मतदान हाेगा। मतदान काेराेना काल में जारी प्राेटाेकाल के तहत हाेगा, प्रशासन ने इसी आधार पर तैयारी की है। हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं के बीच सामाजिक दूरी बनी रहे, इसलिए गाेले बनवाए हैं। वहीं, सैनेटाइजर, माॅस्क, ग्लब्स आदि की व्यवस्था की है। इस बार के उपचुनाव में काेराेना काल के चलते 1144 मतदानकार्मियाें की ड्यूटी लगाई है, जिसमें मात्र 8 महिला कर्मियाें काे शामिल किया गया है।

इधर, साेमवार सुबह से जिला मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय से मतदानकर्मियाें काे सामग्री का वितरण किया गया। इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग ने स्कूल के सामने का रास्ता सिविल लाइन की ओर जाने वाला बंद कर दिया गया। रास्ता बंद हाेने से लाेगाें काे आने-जाने में परेशानियाें का सामना करना पड़ा।

रास्ता सुबह 6 बजे से बंद कर दिया था, जाे दाेपहर में 2 बजे बाद खाेला गया। बिना सूचना के रास्ता बंद हाेने से कई काॅलाेनियाें के लाेगाें काे आने-जाने के लिए दूसरे रास्ते से निकलना पड़ा। रहवासियाें का कहना था कि रास्ता बंद हाेने की जानकारी पहले से देना थी, जिससे की लाेग आने-जाने के लिए दूसरे रास्ते का उपयाेग कर लेते।

साेशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए 10-10 गाेले, हैंडवॉश के बाद ही होगा मतदान

हाटपिपल्या. इधर मतदान के एक दिन पहले सोमवार को ही हाटपिपल्या नगर के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दल पहुंच गए थे, जिन्होंने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान केंद्रों पर धूप से बचने के लिए टेंट का इंतजाम किया गया है। हाटपिपल्या नगर में कुल छह मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

शासकीय कन्या उमावि, उत्कृष्ट विद्यालय, नगर परिषद, जयाबाई टोंग्या स्कूल, मसीह स्कूल व शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से मतदान केंद्र क्रमांक 193 व 197 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कोविड-19 के कारण हर मतदान केंद्रों पर 10-10 गोल घेरे बनाए गए हैं। इसमें दस पुरुष-दस महिला खड़े रहकर मतदान करेंगे।

108 पोलिंग बूथों पर 221 जवान रहेंगे तैनात: हाटपिपल्या थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के मुताबिक करीब 108 बूथों पर 221 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसमें सीएआईएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, वनकर्मी शामिल हैं। साथ ही चार डीएसपी, दो टीआई अपने साथ चार-चार जवानों के साथ नजर रखेंगे। 18 पुलिस मोबाइल वैन 108 बूथ केंद्रों पर मॉनीटरिंग करेगी।

हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र एक नजर में

  • कुल मतदाता : 1,91,410
  • पुरुष : 98656
  • महिला 92751
  • अन्य 03
  • मतदान का समय-सुबह 7 बजे
  • शाम 6 बजे तक।
  • कुल मतदान केंद्र 288
  • संवेदनशील केंद्र 61
  • अतिसंवेदनशील केंद्र 01

धानीघाटी नेवरी​​​​​​​



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Today you are the government, vote and decide the future of Hatpipalya


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/360ByGD

Share this

0 Comment to "आज आप ही सरकार, मतदान कर तय करें हाटपिपल्या का भविष्य"

Post a Comment