पिता से कहा - कर दो बंटवारा, नहीं सुनी तो कैंची घोंप कर मार डाला, बचाने आई भाभी भी घायल

संपत्ति बंटवारे के विवाद में सोमवार दोपहर युवक ने कैंची घोंप कर अपने ही पिता की हत्या कर डाली। आरोपी ने भाभी को भी घायल कर दिया। मेडिकल में वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है। उसकी अंतड़ियां बाहर निकल आई हैं। वारदात सूजीपुरा कोष्टा मोहल्ले में हुई। सूचना पर पहुंची गोहलपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे हत्या में प्रयुक्त कैंची भी जब्त कर ली है।

हत्या के बाद बदहवासी की हालत में परिजन।

गोहलपुर पुलिस के अनुसार सूजीपुरा कोष्टा मोहल्ला निवासी अताई लाल कोष्टा (71) के दो बेटे हैं। अताई लाल बड़े बेटे व बहू के साथ वह पत्नी संग रहते थे। छोटा बेटा मनीष कोष्टा पत्नी के साथ अलग रहता है। संपत्ति अभी अताई लाल कोष्टा के ही नाम है। छोटा बेटा मनीष कई दिनों से पिता पर बंटवारे का दबाव डाल रहा था। रविवार को भी उनके बीच इसे लेकर कहासुनी हुई थी। सोमवार दोपहर मनीष बंटवारे की बात करने पिता के पास पहुंचा। उस समय घर में अताई लाल कोष्टा के अलावा बहू शिखा (42) दोनों पोती 14 वर्षीय खुशी कोष्टा व छोटी श्रेया और रिश्तेदारी में आईं वृद्धा मौजूद थीं।

चाचा के सिर पर खून सवार था
वारदात की चश्मदीद 9वीं में पढ़ने वाली खुशी कोष्टा की आखों में इस खौफनाक मंजर की तस्वीर कैद सी हो गई है। खुशी ने रोते हुए पुलिस को बताया कि 'चाचा मनीष के सिर पर खून सवार था। वह आते ही दादा (अताई लाल) से दो-तीन बार जोर से बोलने लगे। मां (शिखा) अंदर किचन में थी। चाचा की तेज आवाज पर टोका, तो उसने कैंची निकाल कर मां पर वार कर दिया। दादा पहुंचे, तो उनके पेट भी कैंची घोंप दिया। वह मौके पर ही बेहोश हो गए। मां की अंतड़ियां बाहर निकल आईं। चाचा ने उनके पेट, पीठ व हाथ में कैंची से वार किया था। मैं चाचा को लगातार रोक रही थी, लेकिन वह नहीं रुके। छोटी बहन उस समय शौचालय में थी।'

घर के अंदर खूनी खेल
मनीष ने इस खूनी खेल को घर के अंदर अंजाम दिया। आंगन में चारों ओर फैले खून छींटे इस नृशंस हत्या की गवाही दे रहे थे। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। उन्होंने मनीष को गोहलपुर पुलिस को सौंप दिया। दोनों घायलों को अलग-अलग अस्पताल पहुंचाया गया। निजी अस्पताल से मेडिकल रैफर करने पर रास्ते में ही अताई लाल कोष्टा ने दम तोड़ दिया। वहीं, शिखा को भी निजी अस्पताल से मेडिकल रैफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटनास्थल की जांच करने एफएसएल टीम पहुंची थी।

अताई लाल कोष्टा की जीवित अवस्था की फोटो।

बड़े बेटे के साथ पत्नी गई थी भाई से मिलने
भाईदूज पर पत्नी भागवती कोष्टा बड़े बेटे दिनेश कोष्टा के साथ मायके में भाई से मिलने गई थी, तभी घर में बेटे ने खूनी खेल खेला। पति की हत्या व बहू पर जानलेवा वार की खबर सुनकर मां-बेटे घर पहुंचे। वहां का नजारा देख दोनों सन्न रह गए। बेटियों ने पूरा वाकया सुनाया। मौके पर सीएसपी अखिलेश गौर, टीआई आरके गौतम पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपी मनीष के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

18 घंटे में तीसरी हत्या
गौरतलब है कि शहर में हत्या की ये तीसरी वारदात है। इससे पहले रविवार रात नौ बजे गढ़ा गुप्ता कॉलोनी में निवासी ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, हनुमानताल में 60 वर्षीय मुन्नीबाई सोनकर को कपड़े धोने के विवाद में धक्का देने से मौत हो गई, जबकि गढ़ा, घमापुर, पनागर, गोहलपुर व हनुमानताल में हत्या के प्रयास के भी पांच मामले पिछले 24 घंटे में सामने आ चुके हैं। सभी में आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला किया है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मामलों में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटनास्थल की जांच करती एफएसएल टीम


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lCPNbk

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पिता से कहा - कर दो बंटवारा, नहीं सुनी तो कैंची घोंप कर मार डाला, बचाने आई भाभी भी घायल"

Post a Comment