पोषण स्तर में सुधार के लिए दो किस्तों में मिलेगी 400 रुपए प्रोत्साहन राशि

अति गंभीर कुपोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों के परिवार को बच्चे के पोषण स्तर में उनके सक्रिय प्रयास से आए सुधार के लिए प्रोत्साहित एवं सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए एक परिवार को 200 रुपए प्रति किस्त की दर से दो किश्तों में 400 रुपए दिए जाएंगे।
यह बात प्रमुख सचिव, महिला-बाल विकास अशोक शाह ने कही। शाह ने बताया कि पहले प्रावधान में ऐसे पंजीकृत अति गंभीर कुपोषित बच्चे जिनका पोषण स्तर में अति गंभीर कुपोषण की श्रेणी से मध्य गंभीर कुपोषण की श्रेणी में आ गया हो, ऐसे परिवार को प्रोत्साहन की प्रथम किस्त की राशि देय होगी। दूसरे में ऐसे पंजीकृत अति गंभीर कुपोषित बच्चे जो सी-सेम कार्यक्रम में मध्यम गंभीर कुपोषण की श्रेणी में आने के बाद सामान्य पोषण स्तर की श्रेणी में आ गए हैं, ऐसे परिवार को द्वितीय किस्त की राशि भी देय होगी। इसके अतिरिक्त बच्चे से संबंधित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं जैसे बच्चे की उम्र अनुसार टीकाकरण सारणी का अनुपालन, 6 माह से 2 वर्ष की आयु हो उनके 6 माह के बाद बच्चे के ऊपरी आहार की शुरूआत एवं उसकी निरन्तरता का स्तर निर्धारित मानक अनुसार है या नहीं तथा परिवार द्वारा अपनाये जाने वाले स्वास्थ्य एवं पेषण व्यवहार अथवा शिक्षा के स्तर का भी आंकलन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
400 rupees incentive to be given in two installments to improve nutrition level


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UwuNae

Share this

0 Comment to "पोषण स्तर में सुधार के लिए दो किस्तों में मिलेगी 400 रुपए प्रोत्साहन राशि"

Post a Comment