सड़क हादसे में बाइक सवार के दोस्त की मौत
नेशनल हाईवे 69 पर शांतिधाम और पीपल मोहल्ले के डायवर्सन रोड के बीच सड़क हादसे में बाइक सवार के दोस्त की मौत हो गई। मृतक गाडरवारा का प्रदीप गौंड है जबकि हादसे में जबलपुर का रोहित रजक (26) बाल-बाल बच गया।
जबलपुर की इंदिरा बस्ती रतन नगर में रहने वाले रोहित पिता गणेश प्रसाद रजक ने पुलिस को बताया रात 9 बजे उनकी बाइक को हाईवे पर आयसर एमपी 04 जीवी 4945 ने टक्कर मारी। उनका सहकर्मी दोस्त प्रदीप (27) पिता फूलसिंह निवासी देहलवाड़ा गाडरवारा चीचली की मृत्यु हो गई। पुलिस ने आइसर वाहन के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JA7bQr
0 Comment to "सड़क हादसे में बाइक सवार के दोस्त की मौत"
Post a Comment