भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग का समापन, वक्ताओं ने रखे विचार
नगर और नर्मदापुर मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का गुरुवार को समापन हुआ। इसमें संभाग के विभिन्न वक्ताओं ने विभिन्न सत्रों पर अपने अपने विचार रखे। मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे ने बताया प्रथम सत्र में वक्ता पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेन्द्र मंडलोई, अध्यक्षता वरिष्ठ नेता सीरूमल नवलानी ने की। द्वितीय सत्र में वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष पारीख, अध्यक्षता पूर्व विधायक मधुकर राव हर्णे, तृतीय सत्र में वक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा, अध्यक्षता अनिल बुंदेला, चतुर्थ सत्र में वक्ता बैतूल जिले के कमलेश सिंह एवं अध्यक्षता पूर्व जिला महामंत्री अखिलेश खंडेलवाल ने की। पांचवे सत्र में वक्ता बैतूल जिले के अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजबर हुसैन और अध्यक्षता विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने की।
मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया ने बताया कि दूसरे दिन प्रथम सत्र में वक्ता पूर्व निगम अध्यक्ष शिव चौबे व अध्यक्षता पूर्व जिला महामंत्री निर्भयसिंह राजपूत ने की। द्वितीय सत्र में वक्ता किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी, अध्यक्षता पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष भरतसिंह राजपूत, तृतीय सत्र में वक्ता पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र मंडल, अध्यक्षता वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश शर्मा, चतुर्थ सत्र में वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष पारीख व अध्यक्षता महिला मोर्चा जिला महामंत्री ममता तोमर ने की। वहीं पांचवे सत्र में वक्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष शर्मा व अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष माधव अग्रवाल सहित भाजपा पदाधिकारी माैजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n4PuG4
0 Comment to "भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग का समापन, वक्ताओं ने रखे विचार"
Post a Comment