थाने से ट्राॅली छाेड़ी; एसडीएम- पुलिस काे 151 का केस दर्ज करना चाहिए
कलेक्टर बंगले के पास पेड़ काटने वाले माफिया पर कार्रवाई तो दूर देहात थाने में जब्त कर खड़ी की गई ट्रॉली तक छोड़ दी गई। मामले में प्रशासन और पुलिस अधिकारी एक दूसरे पर सवाल उठा रहे हैं। एसपी संताेष सिंह का कहना है ट्राॅली में काेई भी सामान नहीं मिला और एसडीएम ने काेई भी शिकायत पत्र नहीं भेजा। इसके चलते काेई भी कार्रवाई नहीं की गई। वहीं एसडीएम आदित्य रिछारिया ने बताया की डायल 100 से जब थाने में ट्राॅली काे देहात थाने भेजा ताे टीआई काे 151 का मामला दर्ज करना चाहिए था पर बिना कार्रवाई के छाेड़ना गलत है। पुलिस को केस दर्ज करना चाहिए।
रेत के डंपर और ट्राॅली पकड़ने पर दर्ज करते चाेरी का केस, यहां क्यों नहीं ?
देहात थाने में 3 दर्जन से ज्यादा रेत परिवहन करने वाली ट्रैक्टर ट्राली और डंपर काे देहात पुलिस ने पकड़ कर रेत चाेरी का केस दर्ज किया है पर पर्यावरण काे नुकसान पहुंचाने वालाें पर डायल 100 के द्वारा ट्राॅली थाने में पहुंचाने पर भी बिना कार्रवाई छाेड़ दिया। हर्बल पार्क के पास भी नर्मदा के रिपेरियन जाेन में पेड काटने वालाें पर भी काेई भी कार्रवाई पुलिस ने नहीं की है। पुलिस का कहना है की फरियादी नहीं हाेने से एफआईआर दर्ज करने का काम नहीं हाे पाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34ZKNHL
0 Comment to "थाने से ट्राॅली छाेड़ी; एसडीएम- पुलिस काे 151 का केस दर्ज करना चाहिए"
Post a Comment