विद्युत तार के शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, पूरा सामान जलकर खाक

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में गायत्री मंदिर के पीछे के कच्चे मकान में बुधवार की देर रात विद्युत तार में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जानकारी के अनुसार गायत्री मंदिर के पास का धनीराम पिता हरदास कुशवाहा रोजाना की तहत अपने परिवार के साथ बुधवार की देर रात सो गया। रात करीब 12 बजे अचानक विद्युत तार में शॉर्ट सर्किट होने से कच्चे मकान में आग लग गई। इस आग से कमान में रखा सभी समान खाक हो गया। इस घटना की पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

धनीराम ने बताया कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। घर में आग लग जाने से उसमें रखा पूरा सामान जल जाने से खाने के साथ ही रहने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छतरपुर। देर रात कच्चे मकान में लगी आग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oh0q4Q

Share this

0 Comment to "विद्युत तार के शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, पूरा सामान जलकर खाक"

Post a Comment