साल के पहले दिन नहीं मिला एक भी कोरोना का मरीज, 24 घंटे में 7 मिले

जिले में फिलहाल कोरोना नियंत्रण में है। नए साल 2021 के पहले दिन जिले में एक भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं मिला। पिछले पांच दिन में जिले में 21 संक्रमित सामने आ गए, जबकि पिछले 24 घंटे में सात संक्रमित मरीज मिल गए।

1 जनवरी को शून्य, दो को 4, तीन व चार जनवरी को 5-5 पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि 5 जनवरी को 7 संक्रमित मिले। जानकारी के मुताबिक जिले में फिलहाल 37 कोरोना के मरीज एक्टिव हैं। इसमें से 12 जिला अस्पताल के आइसोलेशन व 23 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं। इधर, अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती 12 गंभीर मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ.योगेश शर्मा के कक्ष में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की समीक्षा बैठक हुई।

डॉ.पंकज जैन, डॉ.रंजीत बड़ोले एवं डॉ.मोहित गर्ग ने मरीजों के हालात पर चर्चा की। डॉ. शर्मा ने बताया आइसोलेशन में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है। इसमें बाईपेप सिस्टम पर रखे गए मरीजों को प्रति मिनट 25 से 30 लीटर ऑक्सीजन की खपत हो रही है, जबकि हाईफ्लो पर रखे मरीजों को प्रति मिनट 60 लीटर ऑक्सीजन लग रही है। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Not a single corona patient was found on the first day of the year, got 7 in 24 hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/393ilFX

Share this

0 Comment to "साल के पहले दिन नहीं मिला एक भी कोरोना का मरीज, 24 घंटे में 7 मिले"

Post a Comment