पार्किंग के लिए सिनेमा चौक खाली, हॉकर्स जोन पहुंचे 53 व्यवसायी, फूल वालों ने मांगा समय

एक दिन पहले तक ओवर ब्रिज के पास वीरान नजर आ रहा मैदान मंगलवार को व्यवस्थित बाजार बन गया। यहां सिनेमा चौक के चाट, फल और ज्यूस वालों सहित 53 व्यवसायियों ने दुकानें लगा लीं। निगम ने कुल 113 दुकानों के लिए यहां जमीन चिह्नित की है।

वहीं फूलमाला व्यवसायी आवंटित जमीन का क्षेत्रफल बढ़ाए जाने और ओटला निर्माण की मांग को लेकर अड़ गए। इस कारण फूल गली में ही फूल माला की दुकानें लगीं। यहां के व्यवसायियों ने व्यवस्थाएं किए जाने की मांग करते हुए एक सप्ताह तक वर्तमान स्थान पर ही रखे जाने की बात कही। हॉकर्स जोन में व्यवसायियों के विस्थापित होने से शहर के मुख्य बाजारों में जाम की समस्या कम करने के लिए अब सिनेमा चौक पर व्यवस्थित पार्किंग बनाई जा सकेगी।

रात में ही अधिकांश लोगों ने रख दिए थे हाथठेले: अफसरों ने मंगलवार दोपहर 12 बजे तक का समय व्यवसायियों को विस्थापित होने के लिए दिया था। इस कारण अधिकांश लोगों ने हॉकर्स जोन में रात में ही अपने ठेले जमाकर रख दिए थे।

फूलमाला व्यवसायी बोले- आठ बाय आठ की दी जाए जगह
इधर फूलमाला व्यवसायियों ने सुबह अपनी दुकानें हॉकर्स जोन में लगाए जाने से मना कर दिया। इस दौरान व्यवसायियों ने उपायुक्त दिनेश मिश्रा और तहसीलदार के प्रतापसिंह आगास्या से कहा कि हमें 8 बाय 8 वर्गफीट की जगह दिए जाने की बात कही थी। उतनी ही जगह दी जाए। उपायुक्त ने कहा पहले चार बाय चार वर्गफीट की जगह थी। अभी पांच बाय 8 की जगह दी है। व्यवसाय के लिए इतनी जगह पर्याप्त है।

विधायक बोले- निगम से बात कर व्यवस्था करेंगे
फूल विक्रेता सुबह विधायक देवेंद्र वर्मा के निवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हॉकर्स जोन में जगह कम दी जा रही है। ओटले भी नहीं हैं। निगम ओटले बनाकर दें। जब तक ओटले नहीं बनते हमें आठ दिन वर्तमान स्थान पर ही व्यवसाय करने दें। इसके बाद 23 दुकान लॉट में कर दो। व्यवसायियों की बात सुन विधायक ने निगम अफसरों से चर्चा कर व्यवस्था कराए जाने का आश्वासन दिया।
पार्किंग के लिए पूरी तरह खाली हुआ सिनेमा चौक
मंगलवार शाम तक सिनेमा चौक से सभी तरह के अतिक्रमण निगम अमले ने हटा दिए। सुबह से यहां ज्यूस व्यवसायी अपनी दुकानें हटाने में जुट गए। शाम तक निगम ने जेसीबी से ओटले भी हटा दिए।

यहां दाधीच पार्क, सिनेमा चौक और फूल बाजार के व्यवसायियों को जिला प्रशासन और निगम ने संयुक्त मुहिम के तहत कार्रवाई कर विस्थापित किया है। अब व्यवसायियों से हर माह किराया लेंगे। ये लोग यहीं पर व्यवसाय करेंगे। -दिनेश मिश्रा, उपायुक्त, नगर निगम



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ओवर ब्रिज के पास एक दिन पहले तक वीरान दिखाई देने वाला मैदान मंगलवार से नया बाजार बन गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pYDnwt

Share this

0 Comment to "पार्किंग के लिए सिनेमा चौक खाली, हॉकर्स जोन पहुंचे 53 व्यवसायी, फूल वालों ने मांगा समय"

Post a Comment