3 बगुले व 2 कौवों ने दम तोड़ा, प्रत्यक्षदर्शी बोले- उड़ते हुए उतरे, तड़पे और हो गई मौत

शहर में बगुलों व कौवों की मौत का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। हकीकत जानने भास्कर टीम चमारिया नाला व आबना नदी से लगे हुए इलाकों में पहुंची। सुबह 9 बजे चमारिया नाला के आसपास बगुलों व कौवों को ढूंढ रहे थे तभी राजेंद्र नगर मंदिर के पास एक बगुला जो उड़ान पर था, अचानक सड़क पर आकर ठहर गया।

पूरी तरह से लुस्त होकर मुंडी डाल दी। सुबह मावठे की हल्की बारिश हुई थी इसलिए सड़क गीली थी। क्षेत्रवासी मोंटू लोमरे व अन्य साथी भी आ गए। उन्होंने बगुले को बचाने का प्रयास कर मुंह में पानी डाला, लेकिन जान बचा नहीं पाए। ऐसा ही दृश्य श्मशान घाट रोड पर था। मरे हुए दो बगुलों व एक कौवे को कुत्ते खा रहे थे। क्षेत्र में और भी जगहों पर मरे हुए पक्षी पड़े हुए थे। जहां पर गंदगी के कारण जाना संभव नहीं था।
रहवासियों के अनुसार चमारिया नाला व आबना नदी क्षेत्र में अब तक सवा सौ से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है। नदी-नाले के किनारे मरे हुए पड़े पक्षियों की गिनती गंदगी के कारण नहीं कर पा रहे हैं। 10 फीसदी पक्षी घरों के आसपास व छतों पर मरे पड़े होने से गिनती में आ रहे हैं। घर की छत व आंगन में पक्षियों के गिरने पर पानी पिलाकर बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

पानी पिलाकर अस्पताल तक ले गए फिर भी नहीं बचा पाए जान
राजेंद्र नगर, गोविंद नगर व आसपास के क्षेत्रों में जमीन पर तड़प रहे बगुलों को रहवासियों ने पानी पिलाया और जान बचाने के लिए पशु अस्पताल ले गए। फिर भी जान नहीं बचा पाए। पशु सर्जन डॉ. अक्षय निगम ने बताया कि मंगलवार सुबह राजेंद्र नगर के कुछ लोग बगुला लेकर आए थे। अस्पताल पहुंचते ही बगुले ने दम तोड़ दिया।

आशंका : प्रवासी पक्षियों के संपर्क में आने से संक्रमण का खतरा
पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला प्रभारी डॉ. नीरज कुमुद ने बताया हिमाचल प्रदेश की पौंग बांध झील अभयारण्य में प्रवासी पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है। संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने या फल खाने से भी पक्षियों में संक्रमण फैल सकता है।

सतर्कता : पोल्ट्रीफार्म और चिकन बेचने वाले सेंटरों की जानकारी ली
पशु चिकित्सा विभाग ने मंगलवार को जिले के पोल्ट्रीफार्म सहित चिकन बेचने वाले व्यवसायियों की जानकारी एकत्र की। अब तक की गई जांच पड़ताल में मुर्गा-मुर्गी स्वस्थ पाए गए हैं।

कीटनाशक छिड़का, क्षेत्र को किया सैनिटाइज
गोलमोल बाबा मंदिर क्षेत्र के साथ ही नाले के पास एक दिन पहले जहां मरे हुए कौवे और बगुले मिले थे, वहां निगम ने मंगलवार सुबह कीटनाशक का छिड़काव किया। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शाहीन खान ने बताया जिस मकान की छत और नाले की पुलिया के पास मृत पक्षी मिले थे, वहां के क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
उड़ रहा बगुला अचानक जमीन पर आ गिरा, युवक ने उसे पानी पिलाया लेकिन बगुला मर गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xkzl4V

Share this

0 Comment to "3 बगुले व 2 कौवों ने दम तोड़ा, प्रत्यक्षदर्शी बोले- उड़ते हुए उतरे, तड़पे और हो गई मौत"

Post a Comment