टीकमगढ़ जिले में सुबह दो घंटे में 3.5 मिमी बारिश, दिन में बादलों से बढ़ रहा तापमान

ठंड का मौसम लोगों की सेहत के लिए सबसे अच्छा सीजन माना जाता है, लेकिन इन दिनों सर्दी का मौसम अब लोगों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब हो रही है। मंगलवार को टीकमगढ़ जिले में 3.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई। ऐसे में बच्चे जहां सर्दी-खांसी की चपेट में आए हैं, वहीं बुजुर्गों में अब हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है। पिछले 2 दिन से जिला अस्पताल में 12 से अधिक हृदयरोग के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। मंगलवार काे सुबह से करीब 2 घंटे रुक-रुककर बारिश हुई।

तीन दिन से सूरज बादलों की ओट में छिपा
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदला है। ऐसे में पिछले तीन दिन से सूरज बादलों की ओट में छिपा है। स्थिति यह है कि पिछले 3 दिन से अंचल में बादल छाए हुए हैं। अभी 48 घंटे और ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। इसके बाद मौसम साफ होने से फिर तापमान में गिरावट का दौर शुरु होगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया।

आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 4-5 डिसे की गिरावट आएगी, फसलों को होने लगा नुकसान
मौसम विभाग के नोडल एके श्रीवास्तव के अनुसार आने वाले 2 दिन के दौरान सुबह के समय कोहरा छाए रहने तथा आसमान साफ रहने के अलावा 2 दिन के बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे। आने वाले 2 दिनों के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 27 डिसे रहेगा तथा रात के न्यूनतम तापमान में 4-5 डिसे की गिरावट अाएगी। हवा की औसत गति 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। कहीं-कहीं गेहूं की फसल में दीमक कीट का प्रकोप देखा जा रहा है।

इसलिए किसान फसल का निरीक्षण करें तथा कीट पाए जाने पर नियंत्रण के लिए फोरेट 10 जी की 10 किग्रा मात्रा प्रति हेक्टेयर या क्लोरोपाइरीफास 20 ईसी की चार लीटर मात्र प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिड़काव करें। चने की फसल में एक पौधे पर जब इल्लियां दिखाई देने लगें तो फ्लूबेंडीमाइट 39.35 एससी दवा की 100 ग्राम मात्रा प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिड़काव करें।

बौरी के किसान फूलसिंह यादव ने बताया कि अभी जो मौसम है, वह गेहूं की फसल के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन बादलों के कारण चने की फसल में इल्लियों का प्रकोप बढ़ा है। यही नहीं घने कोहरे और सर्द हवाओं के कारण सब्जियों की फसल में भी नुकसान की संभावना बढ़ गई है। खासकर आलू, मिर्च, गोभी आदि सब्जियां जिनमें फूल आ रहे हैं, वे ठंड से गिर रहे हैं।

3.5 औसत बारिश दर्ज, दिन में खिली धूप
सीजन में मंगलवार को सुबह के समय से झमाझम बारिश हुई। जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी हल्की बूंदाबांदी के साथ कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया कि अगले 48 घंटे और ऐसा ही मौसम रहेगा। हवा की दिशा बदलने के बाद रात में तेज ठंड का दौर फिर शुरू होगा।
टीकमगढ़ में 6.0, बल्देवगढ़ में 2.0, जतारा में 2.0 और पलेरा में 4.0 मिमी बारिश हुई। जिले में मंगलवार की सुबह 8 बजे तक 3.5 मिमी औसत बारिश रिकार्ड की गई। जिले में अब तक 800 मिमी बारिश हो चुकी है। जो औसत बारिश से 200 मिमी कम है।

थंडरस्टॉर्म की स्थिति- रात का पारा 3 डिग्री तक बढ़ा
दोपहर के समय कुछ देर तक धूप निकलने से अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है। रात के समय बादलों के कारण करीब 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.0 और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान में 21.5 और रात का न्यूनतम तापमान 14.5 दर्ज किया गया। मौसम विभाग का मानना है कि अभी 48 घंटे और थंडरस्टॉर्म की स्थिति बन सकती है।

ये है हार्ट अटैक के कारण
पिछले दो दिन में करीब 12 मरीज हार्ट की समस्या लेकर जिला अस्पताल पहंुंचे। सिविल सर्जन डॉ. अमित चौधरी के अनुसार सर्दियों में शरीर का तापमान कम होना ही हार्टअटैक की सबसे बड़ी वजह है। सर्दियों में रक्तवाहिनियां सिकुड़ जाने का असर हृदय को खून पहुंचाने वाली धमनियों पर पड़ता है, इसलिए अटैक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में शरीर को ढंककर रखें, ताकि शरीर का तापमान कम न हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीकमगढ़| दिनभर बादलों में धूप की लुका छिपी होती रही, खेतों में लहलहाती सरसों की फसल।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3s0lZsL

Share this

0 Comment to "टीकमगढ़ जिले में सुबह दो घंटे में 3.5 मिमी बारिश, दिन में बादलों से बढ़ रहा तापमान"

Post a Comment