स्विट्जरलैंड से रतलाम आए युवक की नहीं मिली रिपोर्ट, रैपिड एंटीजन में 2 संक्रमित

जिले में आरटी-पीसीआर से सैंपलों की जांच रुक गई है। रैपिड एंटीजन किट से ही जांच हो रही है, इससे दो दिन से नाम मात्र के ही पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। इधर, स्विट्जरलैंड से रतलाम आए युवक का सैंपल जांच के लिए उज्जैन भेजा गया है। शुक्रवार को रिपोर्ट नहीं मिल सकी।
किट की समस्या होने से मेडिकल कॉलेज में सैंपल की जांच नहीं हो पा रही है। रैपिड एंटीजन से शुक्रवार को सिलावटों का वास की 40 साल की महिला व 23 साल के युवक पॉजिटिव आए। 689 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग हो चुकी है। कुछ सैंपल उज्जैन भी भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट शनिवार तक आ सकती है।
युवक क्वॉरेंटाइन - स्विट्जरलैंड से आए एक युवक की रिपोर्ट का इंतजार है। यह युवक स्विट्जरलैंड में पॉजिटिव आया था। बेंगलुरु में रिपोर्ट नेगेटिव मिली थी। युवक मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन है।

रिकवरी रेट 94 प्रतिशत के ऊपर पहुंचा
इधर अब कोरोना के मरीजों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में रिकवरी रेट पर भी अब असर देखने को मिला है। जिले में रिकवरी रेट 94 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गया है। मेडिकल कॉलेज में नई किट पहुंचने के बाद जांच बहाल हो सकेगी। जिले में एक्टिव केस भी 200 से कम हो गए हैं। शुक्रवार तक जिले में एक्टिव केस 165 हो गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LgtMCb

Share this

0 Comment to "स्विट्जरलैंड से रतलाम आए युवक की नहीं मिली रिपोर्ट, रैपिड एंटीजन में 2 संक्रमित"

Post a Comment