जिला टीकाकरण अधिकारी समेत एक पॉजिटिव मिला, 373 सैंपल जांच के लिए भेजे

334 लोगों की जांच में शनिवार को डॉक्टर समेत एक बुकसेलर पॉजिटिव आए हैं। 373 नए सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अजय गोयल पुत्र रामसेवक गोयल ने 7 जनवरी को अपना काेरोना टेस्ट कराया तो शनिवार को जारी रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव बताया गया है। अन्य दूसरे संक्रमित मरीज में शहर के बुकसेलर विजय पुत्र रोशनलाल जैन 35 साल को पॉजीटिव पाया गया है।
विजय जैन कफ की शिकायत के चलते 30 दिसंबर से जिला अस्पताल में इलाजरत हैं। मेडिसिन विशेषज्ञ डा. योगेश तिवारी की देख-रेख में विजय की डायबिटीज व कफ का इलाज चल रहा है। शनिवार को 373 लोगों के सैंपल जांच के लिए जीआरएमसी भेजे गए। इसमें 170 लोगों की जांच एंटीजन पद्धति से व 203 लोगों के सैंपल सामान्य विधि से लिए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3saAbzC
0 Comment to "जिला टीकाकरण अधिकारी समेत एक पॉजिटिव मिला, 373 सैंपल जांच के लिए भेजे"
Post a Comment