फोन कर पत्नी को मायके से मिलने बुलाया, फिर खेत में गला दबाकर की हत्या, पति गिरफ्तार

पत्नी मोबाइल फोन पर मायके के लोगों से बात क्यों करती है, इस शक से परेशान होकर आरोपी पति भोलू निषाद ने अपनी नवविवाहिता सुमन निषाद की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में अर्धनग्न अवस्था में छोड़ आया। महुआ पुलिस ने ऑनर किलिंग के अपराध को पति-पत्नी के बीच हुई बातचीत की कॉल डिटेल के आधार पर ट्रेस किया है।
जानकारी के मुताबिक, कुथियाना पंचायत के भड़ा गांव में रहने वाले आरोपी भोलू पुत्र गिर्राज निषाद ने पांच जनवरी को अपनी पत्नी सुमन 19 साल को रायपुर के भूमिया बाबा मंदिर पर मिलने के बहाने बुलाया और पत्नी को अकेले आने के बाद बाध्य किया। पति का कहना था कि वह काम के सिलसिले में दिल्ली जा रहा है इसलिए जाने से पहले उससे मिलना चाहता है और उसके जेब खर्च के लिए पैसे भी देगा।
पति के बुलाने पर सुमन देवस्थान पर चली गई। आरोपी पति, सुमन को वहां से दूर रठा गांव क्षेत्र में ले गया और सरसों के खेत में पत्नी से प्रेमालाप के बाद उसकी दुपट़्टे से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति अपनी पत्नी के शव को अर्धनग्न अवस्था में खेत में छोड़ आया।
हत्या का राज छिपा रहे इसलिए आरोपी भोलू ने पांच जनवरी का देर शाम सुमन के मायके में फोन लगाकर कहा कि उसकी सुमन से बात करा दो। सुमन की मां ने कहा कि सुमन तो तुमसे मिलने के लिए भूमिया देव स्थान पर गई है तो अब बात कराने की क्यों कह रहे हो। यहीं से मायके पक्ष के लोग को शक हुआ कि सुमन के साथ कहीं कुछ अनहोनी तो नहीं हुई।
मायके पक्ष के दबाव पर पति थाने पहुंचा
सुमन के पिता लोचन निषाद व अन्य लोग 6 जनवरी को बेटी की ससुराल पहुंचे और उन्होंने भोलू के पिता गिर्राज निषाद पर दबाव बनाया कि दामाद को वह थाने लेकर जाएंगे। इस दबाव के चलते आरोपी पति महुआ थाने पहुंचा तो पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर पति को गिरफ्तार कर उसके बताए स्थान से सुमन के शव को जब्त कर लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XuiXik
0 Comment to "फोन कर पत्नी को मायके से मिलने बुलाया, फिर खेत में गला दबाकर की हत्या, पति गिरफ्तार"
Post a Comment