बिना मास्क लगाए घूमने वालों के काटे चालान, कोरोना सैंपल लिये

कोरोना वायरस महामारी को रोकने की दिशा में रोेको-टोेको अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर शनिवार को नगर परिषद के द्वारा बगैर मास्क वालों के 15 चालान एवं 40 लोगों की कोरोना की जांच के सैंपल लिए गए।
कोविड 19 वायरस की रोकथाम करने की दिशा में नगरीय प्रशासन भोपाल के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप ताम्रकार के निर्देशन में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को समझाइश देते हुए अभियान के प्रभारी महेश रैकवार ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक मास्क लगाना जरूरी है। समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग के साथ साबुन से हाथ धोना भी जरूरी है। सोशल डिस्टेंस का पालन भी आवश्यक रूप से करें।
बिना मास्क के घूम रहे 15 लोगों के चालान काटकर 15 सौ रुपए वसूल किए गए। उन्हें नि:शुल्क मास्क का वितरण किया गया। वहीं स्वाथ्य विभाग के द्वारा 40 लोगों के कोरोना वायरस के सैंपलिंग की गई। टीम में महेश रैकवार, अरविन्द्र नायक, कमलेश अहिरवार, विंद्रे रैकवार, रेशु सोनी, डाॅ. अरविन्द्र साहू शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q2A6fq
0 Comment to "बिना मास्क लगाए घूमने वालों के काटे चालान, कोरोना सैंपल लिये"
Post a Comment