काली माता मंदिर के शटर काटकर बदमाश ने नकदी व 60 घंटे पार किए

कौंथरकलां के काली माता मंदिर की शटर काटकर बदमाश शुक्रवार-शनिवार की रात दो क्विंटल वजन के पीतल के 60 घंटे व दान पेटी में रखे नकद 30 हजार रुपए ने निकाल ले गए।

जानकारी के मुताबिक, कौंथरकलां के काली माता मंदिर में शुक्रवार की रात 8 बजे आरती के बाद पुजारी नरेश तोमर व मंदिर के संरक्षक रामसरन दास पुत्र मुलू तोमर 55 साल मंदिर परिसर के दो अलग-अलग कमरों में सोने चले गए। रात में बदमाशों ने कटर से मंदिर के शटर को काटा और अंदर घुस आए।

चोरों ने मंदिर में लगे 50-50 किलो वजन के पीतल के दो बड़े घंटे समेत 60 अन्य छोटे-बड़े घंटे निकाले और बोरियों में भरकर ले गए। चोरों में मंदिर की दान-पेटी का ताला तोड़कर उसमें से 30 हजार रुपए पार कर दिए। चोरी गए घंटों व नकदी एक लाख रुपए आंकी गई है। पोरसा पुलिस ने अज्ञात बदमशों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों ने कहा है कि पुलिस ने मंदिर की चोरी बरामद नहीं की तो पोरसा में आंदोलन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
काैंथरकलां में काली माता मंदिर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39lErUc

Share this

0 Comment to "काली माता मंदिर के शटर काटकर बदमाश ने नकदी व 60 घंटे पार किए"

Post a Comment