दोपहर 2 बजे आए डॉक्टर, 3.30 बजे रवाना हो गए, डेढ़ घंटे में पूरी कर दी 466 दिव्यांगों के चेकअप की औपचारिकता

दिव्यांगों के लिए जनपद मुख्यालय पर आयोजित परीक्षण शिविर में डॉक्टर्स के देरी से आने के कारण लोगों का चेकअप ठीक से नहीं हाे पाया। डेढ़ घंटे की औपचारिकताओं में डॉक्टर 200 से ज्यादा लोगों काे तो चेक कर गए लेकिन इतनी ही संख्या में दिव्यांग को मुरैना व ग्वालियर जाकर चेक कराने की नसीहत दे गए।

दिव्यांग चेकअप शिविर के आयोजन की सूचना पाकर 64 पंचायतों के 466 लोगों ने अपने पंजीयन जांच के लिए कराए। शिविर में पहले आकर पहले चेकअप कराने के आस में लोग सुबह 10 बजे से आकर कतारबद्ध हो गए लेकिन चेकअप करने के लिए डॉक्टर्स शुक्रवार की दोपहर 2 बजे आए और दोपहर 3.30 बजे अपना-अपना बैग उठाकर चले गए।

डेढ़ घंटे की औपचारिकता में बड़ी मुश्किल से 200 से ज्यादा दिव्यांगों का चेकअप हो गया ।250 लोगों को शिविर में चेकअप कराने की सुविधा नहीं मिली। जिन लोगों का चेकअप नहीं हो पाया उनसे डॉक्टर्स व जनपद के कारिंदों से मुरैना व ग्वालियर जाकर चेकअप कराने की बात कही। सीईओ जनपद, शिविर की व्यवस्थाओं को चेक करने के लिए चेंबर से बाहर नहीं आए।

मंदबुद्धि लोगों का नहीं हो सका चेकअप

मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर से शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टर के उपस्थित नहीं होने से मंदबुद्धि दिव्यांगों का चेकअप नहीं हो सका जबकि कई मंदबुद्धि बच्चे भी शिविर में अपनी जांच कराने व प्रमाण-पत्र बनवाने की उम्मीद से आए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहाड़गढ़ के दिव्यांग शिविर में डॉक्टरों का इंतजार करते लोग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MJZM1X

Share this

0 Comment to "दोपहर 2 बजे आए डॉक्टर, 3.30 बजे रवाना हो गए, डेढ़ घंटे में पूरी कर दी 466 दिव्यांगों के चेकअप की औपचारिकता"

Post a Comment