दवा स्टोर रूम में मिली एक्सपायर्ड दवाईयां, एसडीएम बोले- इन्हें हटाइए

जिला अस्पताल का शनिवार को रुटीन निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम आरएस वाकना को स्टोर रूम में एक्सपायर्ड दवाईयां मिल गईं। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इन दवाओं को स्टोर से तत्काल हटाया जाए। क्योंकि गलती से यह दवाईयां मरीजों के बीच पहुंच गई तो क्या होगा।

एसडीएम आरएस वाकना शनिवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंचे। वे क्षय रोग विभाग में पहुंचे, जहां स्टोर का निरीक्षण करने के दौरान उन्हें मरीजों को बांटने के लिए आई महंगी दवाईयां दिखीं, जो एक्सपायर्ड हो चुकी थी। एसडीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल तथा सिविल सर्जन डॉ. अशोक गुप्ता से कहा कि इन्हें यहां से तत्काल हटवाएं।

इस पर दोनों अफसरों ने आश्वस्त किया कि समिति से अप्रूवल लेकर 2 दिन के अंदर दवाईयां नष्ट कराएंगे। इसके बाद एसडीएम मेटरनिटी वार्ड में पहुंचे, जहां प्रसूताओं को मिलने वाली दवाइयां एवं सुविधाओं के बारे में पूछा। निरीक्षण के दौरान डाॅ. आशीष मिश्रा अनुपस्थित पाये गए। जब उपस्थिति रजिस्टर के देखा तो वहां पर छुट्टी की एप्लीकेशन मौजूद थी। एसडीएम ने ओपीडी कक्षों में लाइट लगाने के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीवी वार्ड में एक्सपायर्ड दवाईयां देखते एसडीएम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38spqkc

Share this

0 Comment to "दवा स्टोर रूम में मिली एक्सपायर्ड दवाईयां, एसडीएम बोले- इन्हें हटाइए"

Post a Comment