बोर्ड परीक्षा से पहले विकसित होंगे हायर सेकंडरी के लैब

9 महीने से बंद चल रहे हायर सेकंडरी स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने मिशन- 1000 स्कूल की गतिविधियों को पांच बिंदुओ पर एक्टिवेट कराया है। इसमें बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूल की प्रयोगशालाओं को विकसित करने से लेकर स्मार्ट क्लास की स्थापना पर जोर दिया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने दो दिन पहले जारी परिपत्र में प्रदेश के 46 जिलों के मिशन- 1000 स्कूलों में चालू व नए शैक्षणिक सत्र की गतिविधियों का प्लान तैयार करने व उसे एक्टिवेट करने पर जाेर दिया है। मुरैना जिले में मिशन-1000 स्कूल के तहत 20 हायर सेकेंड्री स्कूल व 5 मॉडल स्कूल चयनित किए गए हैं। 25 स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक शनिवार को दिमनी एक्सीलेंस हायर सेकेंड्री स्कूल में की गई।

बैठक में नोडल प्राचार्य श्रीनिवास गुर्जर ने कहा कि बोर्ड परीक्षा से पहले हायर सेकेंड्री स्कूलों की प्रयोगशालाओं को अपडेट कर लिया जाए। इसके साथ ही एनसीईआरटी के पाठयक्रम के अनुसार नए प्रैक्टीकल की सूची तैयार कर उसे स्कूल के पटल पर चस्पा किया जाए ताकि शिक्षक व छात्रों को मालूम रहे कि उन्हें बदले पाठयक्रम के अनुसार कौन-कौन से प्रैक्टीकल करना सीखना है।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि लैब से लेकर प्रैक्टीकल के जो उपकरण तत्काल खरीदे जाने हैं उनका मांग पत्र तैयार कर बजट मांगा जाए। वहीं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के उप परियोजना समन्वयक महेश चौरसिया के मुताबिक, मिशन- 1000 स्कूलों के लिए प्रत्येक संस्था के एक-एक कक्ष को स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित कराया जाएगा। इसमें साइंस के छात्रों के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी।

छात्रों को अकादमिक सपोर्ट पर फोकस

स्कूल शिक्षा विभाग के अपर संचालक डीएस कुशवाह का कहना है कि बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से छात्रों काे अकादमिक सपोर्ट भी दिए जाए। क्योंकि अप्रैल से लॉकडाउन व उसके बाद ऑनलाइन अध्यापन के कारण छात्रों को लिखने का अभ्यास कम हो गया है। इसलिए परीक्षा से पहले छात्रों को असाइनमेंट देकर लिखने का अभ्यास कराया जाए कि वह 3 घंटे में परीक्षा में स्पीडली कितने प्रश्नों के उत्तर लिख पाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिमनी में बैठक में चर्चा करते संकुल प्राचार्य।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XnQ4EK

Share this

0 Comment to "बोर्ड परीक्षा से पहले विकसित होंगे हायर सेकंडरी के लैब"

Post a Comment