ट्रैफिक पुलिस ने आगरा-मुंबई हाइवे पर चलाया चेकिंग अभियान, तेज आवाज में म्यूजिक बजा रहे 9 ट्रैक्टर पकड़े

म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर से तेज आवाज में गाने बजाते हुए हाईवे पर दौड़ने वाले 9 ट्रैक्टरों को यातायात पुलिस ने पकड़ा।
जानकारी के अनुसार ट्रैफिक सूबेदार हरेंद्र सिंह व रोहित यादव ने शनिवार को न्यू हाउसिंग बोर्ड गेट पर चेकिंग प्वाइंट लगाया। इस दौरान आगरा व ग्वालियर एंड की ओर से दौड़ते हुए आ रहे ऐसे ट्रैक्टरों पर कार्रवाई की, जो तेज आवाज में गाने बजाते हुए वाहनों को तेज रफ्तार से दौड़ाते हैं।
दोनों अफसरों ने ऐसे 9 ट्रैक्टर पकड़े जो तेज आवाज में फिल्मी गाने बजाते हुए हाइवे पर दौड़ रहे थे। इन ट्रैक्टरों पर लगे साउंड सिस्टम व स्पीकर को निकलवाकर जब्त किया गया वहीं उनके ऊपर जुर्माने भी किया गया। वहीं बिना हेलमेट दो पहिया वाहन दौड़ने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस ने कुल 117 लोगों के चालान काटकर 4700 रुपए सीएफ (समझौता शुल्क) वसूला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39lYkuB
0 Comment to "ट्रैफिक पुलिस ने आगरा-मुंबई हाइवे पर चलाया चेकिंग अभियान, तेज आवाज में म्यूजिक बजा रहे 9 ट्रैक्टर पकड़े"
Post a Comment