5 दिन में 11814 स्वास्थ्यकर्मियाें काे पहला डाेज लगाने का टारगेट

कोविड-19 की वैक्सीन अभी आई नहीं है लेकिन इसे लगाने की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शनिवार को साफ किया गया कि जिले में बनाए जाने वाले हर वैक्सीन सेंटर पर एक दिन में 100 से ज्यादा लाेगाें काे टीके नहीं लगाए जाएंगे। ग्वालियर में लगभग 27 स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।
वैक्सीन लगाने का शुभारंभ जेएएच से किया जाएगा। यहां स्टाफ ज्यादा होने के कारण सात सेंटर बनाए जा रहे हैं। खास बात ये है कि टीकाकरण शुरू हाेने के पहले पांच दिन में जिले के चिह्नित कुल 11814 स्वास्थ्यकर्मियों (6880 सरकारी, 4934 निजी) को वैक्सीन का पहला डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
शनिवार को नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की एमडी छवि भारद्वाज ने तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली, जिसमें अधिकारियों को वैक्सीनेशन का प्लान जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. आरके गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी।
शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा बनेंगे वैक्सीन सेंटर
कार्ययोजना के तहत एक सेंटर पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में कुल 27 वैक्सीन सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। इसमें 11 सेंटर शहर और 16 ग्रामीण क्षेत्र में रहेंगे। किस सेंटर पर किस स्वास्थ्यकर्मी को टीका लगेगा, इसके लिए मैपिंग की जाएगी।
सीएमएचओ डाॅ. मनीष शर्मा ने बताया कि जेएएच में 7 वैक्सीन सेंटर बनाए जाएंगे। यहां एक दिन में 700 लाेगाें काे टीके लगाए जाएंगे। जिला अस्पताल, अपाेलाे हाॅस्पिटल, सिविल अस्पताल डबरा और अन्य बड़े अस्पतालाें में एक से ज्यादा वैक्सीन सेंटर बनाए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3btrsT9
0 Comment to "5 दिन में 11814 स्वास्थ्यकर्मियाें काे पहला डाेज लगाने का टारगेट"
Post a Comment