वर्चुअल असेसमेंट में जिला अस्पताल 75% के साथ पास, अब रतलाम आएगी टीम, जांचेगी व्यवस्थाएं

जिला अस्पताल में 3 महीने पहले वर्चुअल असेसमेंट हुआ था। इसमें अस्पताल 75% अंक के साथ पास हो गया है। हालांकि, कायाकल्प का एसेसमेंट वर्चुअल था। अब फिजिकल तौर पर टीम रतलाम आएगी। तैयारियां शुरू हो गई हैं।
जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए कायाकल्प का असेसमेंट होता है। अब जिला अस्पताल ने दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया है। अभी सीएचसी और पीएचसी स्तर पर असेसमेंट हो रहे हैं। इसके बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण होगा। फरवरी तक टीम जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को जांचने रतलाम आ सकती है।

रंगाई-पुताई हो रही, नर्सों को दे रहे ट्रेनिंग

इधर, निरीक्षण को लेकर जिला अस्पताल में तैयारियां शुरू हो गई हैं। अभी अस्पताल में रंगाई-पुताई के साथ ही पुरानी बैंच, कुर्सी को ठीक करने का काम किया जा रहा है। पिछले निरीक्षण में नर्सिंग ट्रेनिंग के मामले में जिला अस्पताल कमजोर रहा था। ऐसे में नर्सिंग ट्रेनिंग अभी से शुरू हो गई है। ताकि टीम के सवालों का सही जवाब दे सके।

जिला अस्पताल को 250 बिंदुओं पर परखा जाएगा
कायाकल्प की टीम जिला अस्पताल को 250 बिंदुओं पर परखेगी। इसमें अस्पताल को पास होने के लिए 75% अंक लाने हैं। यह अंक अस्पताल के अंदर की व्यवस्था से लेकर बाहर तक की सफाई व्यवस्था पर निर्भर रहेंगे।
निश्चित तौर पर अच्छे अंक आएंगे, तैयारियां शुरू की
^पिछले निरीक्षण में 75% अंक मिले हैं। अब फिजिकली तौर पर टीम आएगी, इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार निश्चित तौर पर अच्छे अंक आएंगे। डॉ. रजत दुबे, नोडल अधिकारी, कायाकल्प



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
District hospital passes with 75% in virtual assessment, now the team will come to Ratlam, will check the arrangements


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nkYffD

Share this

0 Comment to "वर्चुअल असेसमेंट में जिला अस्पताल 75% के साथ पास, अब रतलाम आएगी टीम, जांचेगी व्यवस्थाएं"

Post a Comment