अब हमारे मेडिकल कॉलेज में पढ़ाएंगे पैरामेडिकल कोर्स

मेडिकल कॉलेज में अब डॉक्टरों के साथ लैब टेक्नीशियन व हेल्थ इंस्पेक्टर भी तैयार हो सकेंगे। कॉलेज को पैरामेडिकल कोर्स की पढ़ाई के लिए अनुमति मिल गई है। फरवरी से प्रवेश होना भी शुरू हो जाएंगे।
चिकित्सा फील्ड में कॅरियर बनाने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। अब तक मेडिकल कॉलेज में सिर्फ डॉक्टर ही तैयार होते थे, अब टेक्नीशियन भी बन सकेंगे। कॉलेज ने 3 महीने पहले आवेदन दिया था, अब मध्यप्रदेश सह-चिकित्सकिय परिषद ने कॉलेज को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 8 पैरामेडिकल कोर्स के संचालन की अनुमति दे दी है। कॉलेज में 100 सीटों पर प्रवेश हो सकेगा।
85 सीटों के लिए किया था आवेदन : संभाग के पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए यह अच्छी खबर है। कॉलेज ने पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए 85 सीटों पर आवेदन किया था। इनमें डीएमएलटी व बीएमएलटी की सबसे ज्यादा सीटें थीं। अनुमति 100 सीटों की मिली है।
1 डिग्री, 2 डिप्लोमा और 5 सर्टिफिकेट कोर्स

मेडिकल कॉलेज में होने वाले पैरामेडिकल कोर्स में 1 डिग्री, 2 डिप्लोमा और 5 सर्टिफिकेट कोर्स पर प्रवेश हो सकेगा। इन कोर्स में बैचलर आॅफ मेडिकल लैब टेक्नीशियन, मेडिकल लैब टेक्नीशियन, एनेस्थीसिया टेक्नीशियन, ओटी टेक्नीशियन, ऑर्थो टेक्नीशियन, हेल्थ इंस्पेक्टर, साइटो टेक्नीशियन शामिल हैं। सभी कोर्स में मध्यप्रदेश सह चिकित्सा परिषद द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम में पढ़ाई होगी। 28 फरवरी तक आवेदन होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now paramedical course will be taught in our medical college


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bmwzV8

Share this

0 Comment to "अब हमारे मेडिकल कॉलेज में पढ़ाएंगे पैरामेडिकल कोर्स"

Post a Comment