9 साल की बालिका सान्वी ने विश्व कीर्तिमान रचा; 1 मिनट में 139 बार घुमाया हुलाहूप

शहर की सान्वी गुप्ता ने हुलाहूप घुमाने का अनूठा विश्व कीर्तिमान बनाया है। 29 दिसंबर को आयोजित प्रतिस्पर्धा में 9 साल की बालिका ने घुटने के बल खड़े होकर 36 इंच व्यास के दो हुलाहूप कमर पर मात्र एक मिनट में 139 बार घुमाकर यह कीर्तिमान बनाया है। इस रिकॉर्ड में बालिका ने प्रति सेकंड हुलाहूप के औसतन 2.5 चक्कर लगाए। जिसकी गति इतनी तीव्र थी कि उसको धीमी गति के वीडियो से रिकॉर्ड करके उसकी गणना की गई।
इस विश्व रिकॉर्ड को चेन्नई स्थित ट्रीअप वर्ल्ड रिकॉर्ड संस्था ने प्रमाणित किया तथा सान्वी को ट्राफी एवं मैडल से सम्मानित किया। यह जानी मानी संस्था है जो कि विश्व रिकॉर्ड को प्रमाणित करती है। सान्वी के पिता डॉ. मयंक गुप्ता तथा माता डॉ. शिवांगी गुप्ता ने बताया सान्वी को बचपन से खेलकूद में विशेष रुचि रही है तथा पिछले 2 साल से वह ट्रेनर के माध्यम से हुलाहूप व जिम्नास्टिक की स्पेशल ट्रेनिंग ले रही है।
उसके दादा डॉ. सुशील गुप्ता एसएस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संचालक तथा दादी डॉ. सुधा गुप्ता ने इस उपलब्धि को बाबा महाकाल के चरणों में समर्पित किया। सान्वी की उपलब्धि पर उज्जैन चिकित्सा जगत के वरिष्ठ चिकित्सकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ये उपलब्धि शहर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bgFVC0
0 Comment to "9 साल की बालिका सान्वी ने विश्व कीर्तिमान रचा; 1 मिनट में 139 बार घुमाया हुलाहूप"
Post a Comment