शिक्षकों को आस्ट्रेलिया का नक्शा धुंधला दिखा तो बाजार से खरीदा

पढ़ाई की कसौटी पर खुद को दक्ष करने के लिए सोमवार को भी दक्षता आंकलन परीक्षा हुई। जिसमें जिले के 33 मिडिल स्कूलों के 149 शिक्षक शामिल हुए। दाेपहर 12 बजे से आयोजित परीक्षा में संयुक्त संचालक सागर मनीष वर्मा एक्सीलेंस स्कूल पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रत्येक कक्ष में जाकर शिक्षकों की उपस्थिति एवं परीक्षा के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद प्राचार्य कक्ष में बैठकर सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे कक्षाओं में चल रही परीक्षाओं पर नजर रखी।
परीक्षा में सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र में आस्ट्रेलिया का नक्शा धुंधला नजर आ रहा था। जिसे देखते हुए तत्काल ही बाहर से शिक्षकों के लिए अलग से नक्शा लाकर वितरित किए गए। परीक्षा के लिए एक दिन पहले 153 शिक्षकों की सूची जारी की गई थी। जिनमें से दो शिक्षक रिटायर्ड होने एवं एक दो प्राइमरी स्कूल के होने की वजह से उनका नाम सूची से अलग कर दिया गया। इसके अलावा सभी 149 शिक्षक परीक्षा में उपस्थिति रहे। खास बात यह है कि ऐसे शिक्षक भी परीक्षा देते नजर आए, जिनके रिटायरमेंट के लिए केवल एक सो दो साल का समय ही शेष बचा है।
वहीं दूसरी ओर परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अन्यथा उन्हें दोबारा परीक्षा देना होगी। यही वजह है कि शिक्षक परीक्षा को लेकर डरे हुए नजर आए।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा का कहना है कि दक्षता आंकलन परीक्षा के दूसरे दिन मिडिल स्कूल के 149 शिक्षक शामिल हुए। परीक्षा के तत्काल बाद मूल्यांकन कर रिजल्ट शासन को भेजा गया। रिजल्ट पूर्णरूप से गोपनीय रखा गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ngS6kt
0 Comment to "शिक्षकों को आस्ट्रेलिया का नक्शा धुंधला दिखा तो बाजार से खरीदा"
Post a Comment