किताब देखकर उत्तर खोजने में ही लगे रहे शिक्षक, फिर भी सवाल हल नहीं कर पाए

40 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाले मिडिल स्कूल के 297 शिक्षकों में से सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में दक्षता आंकलन परीक्षा में 291 शिक्षक शामिल हुए। 6 शिक्षक गैर हाजिर रहे। इनमें दो शिक्षक रिटायर्ड हो चुके हैं और 4 अनुपस्थित शिक्षकों को डीईओ ने तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

दक्षता आंकलन में टीकमगढ़ जिले के 171 शिक्षकों में से 169 और निवाड़ी जिले के 127 में से 123 शिक्षक शामिल हुए। दक्षता आंकलन में मिडिल स्कूल के शिक्षकों से हिंदी में 12, विज्ञान में 11, संस्कृत में 15, गणित में 12 और सामाजिक विज्ञान में शिक्षकों से 25 सवाल पूछे गए। इनमें सभी विषयों में 1-4 नंबर तक के प्रश्न वैकल्पिक थे। इसके अलावा 5 व 7 नंबर के सवाल शिक्षकों से पूछे गए। मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि इनमें अधिकांश शिक्षक तीन घंटे के दौरान पूरे सवाल भी हल नहीं कर सके।

इनसेट किताब रखकर पेपर हल करते हुए शिक्षक।

ओपन बुक पद्धति की परीक्षा में किताब में से उत्तर खोजने में ही अधिकांश शिक्षकों का समय गुजर गया। किताबें खोलकर काफी काेशिश की, फिर भी दीर्घ उत्तरीय सवाल अधिकांश शिक्षक हल नहीं कर सके। एक अन्य शिक्षक ने बताया कि सवाल सरल थे। किताब देखकर पर्चा हल किया। परीक्षा केंद्र प्रभारी व मूल्यांकन प्रभारी आरके सक्सेना ने बताया कि कुल दर्ज 297 शिक्षकों में से 291 ने साेमवार को परीक्षा दी है।

परीक्षा कक्ष में पाठ्य पुस्तक छोड़कर मोबाइल व अन्य सामग्रियां ले जाने की अनुमति नहीं थी
परीक्षा कक्ष में पाठ्य पुस्तक छोड़कर मोबाइल व अन्य सामग्रियां ले जाने की अनुमति नहीं थी। केंद्र के बाहर प्रवेश के पहले शिक्षकों के हाथ सैनिटाइज कराए गए। परीक्षा की मॉनीटिरिंग टीकमगढ़ डीईओ एचसी दुबे और सागर जेडी ऑफिस से आए दो सहायक संचालक जिनमें एमएस गौर व सीजे फिलिप भी शामिल थे।

रिटायर्ड शिक्षकों के नाम भी परीक्षा में शामिल
सोमवार को मिडिल स्कूल के शिक्षकों की दक्षता आंकलन परीक्षा में दो रिटायर्ड शिक्षकों को भी शामिल किया गया। इनमें बल्देवगढ़ की रिटायर्ड शिक्षिका ममता नायक और पृथ्वीपुर ब्लॉक के हल्केराम रावत शामिल हैं। यह दोनों शिक्षकों का 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। बीआरसीसी ने बनाकर दिए एडमिट कार्ड: परीक्षा केंद्रों के बाहर मिडिल स्कूल के शिक्षकों को एडमिट कार्ड बनाकर देने की जिम्मेदारी सभी ब्लॉक के बीआरसीसी को दी गई थी। वहीं परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े बीआरसीसी अपने-अपने क्षेत्र के शिक्षकों को परीक्षा देने के लिए फोन लगाकर बुलाते दिखे। कुछ शिक्षक निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र पहुंचे, फिर भी उन्हें प्रवेश दिया गया।

शिक्षकों को पेपर हल करने के लिए दी गई फ्रेश किताबें
स्कूल में बच्चों को नकल न करने की हिदायत देने वाले मिडिल स्कूल के शिक्षकों ने सोमवार को दक्षता आंकलन परीक्षा दी। शिक्षकों को पेपर हल करने के लिए संबंधित विषयों के फ्रेश किताबें दी गई। ऐसे में शिक्षा जगत से जुड़े लोगों का तर्क है कि विभाग द्वारा इस तरह की परीक्षा ली जाना न्याय संगत नहीं है। अगर शिक्षकों की दक्षता का आंकलन करना था, तो फिर से सहायता के लिए किताबें क्यों दी गई। वहीं हैरान करने वाली बात है कि किताबें देने के बाद भी अधिकांश शिक्षक पूरा पेपर तक हल नहीं कर पाए।

परीक्षा में इस तरह के पूछे गए सवाल
मिडिल स्कूल के शिक्षकों से अंग्रेजी में रेलवे यात्रा का वृतांत, कंप्यूटर के महत्व और पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध लेखन आया। वहीं संस्कृत में उद्यानम्, विद्यालय, पुस्तकें और धेनु पर निबंध पूछा गया। वहीं विज्ञान में पूछा गया कि अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी परिस्थतियों को स्पष्ट करें, इससे ताजमहल की सुंदरता क्यों खतरे में है। इसके अलावा सामाजिक विज्ञान में सवाल पूछे गए कि भारत-पाक युद्ध के परिणाम क्या होंगे, पीली क्रांति क्या है, जल संरक्षण के उपाय, उपभोक्ता जागरूकता के संबंध में स्पष्ट करें। इन सवालों को हल करने के लिए मिडिल स्कूल के शिक्षकों को पुस्तकों का सहारा लेना पड़ा।

4 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी
बोर्ड ने परीक्षा परिणाम के आधार पर कम रिजल्ट वाली स्कूलों को चिन्हित किया गया था। 297 शिक्षकों को शामिल होना था, लेकिन दो शिक्षक रिटायर्ड हो चुके हैं। शेष 4 अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की कैटेगिरी निर्धारित की जाएगी। जहां शिक्षक कमजोर साबित होंगे। उसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
एचसी दुबे, डीईओ टीकमगढ़



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीकमगढ़| नई किताबें ले जाता कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hLvFD0

Share this

0 Comment to "किताब देखकर उत्तर खोजने में ही लगे रहे शिक्षक, फिर भी सवाल हल नहीं कर पाए"

Post a Comment