प्रवासी पक्षियाें से नाैरादेही हाई रिस्क जाेन में; सर्दियाें में प्रवासी पक्षियाें का बसेरा रहता है

बर्ड फ्लू से पक्षियाें की माैत काे लेकर जिले का नाैरादेही अभयारण्य हाई रिस्क जाेन में माना जा रहा है। यहां सर्दियाें में प्रवासी पक्षियाें का बसेरा रहता है। सारस के जाेड़े नदी, पाेखर किनारे देखे जा रहे हैं। कई और दुर्लभ पक्षियाें काे यहां डेरा जमा है। इस बीच प्रदेश में वर्ड फ्लू की दस्तक ने वन विभाग के अफसराें की परेशानी बढ़ा दी है।

हालांकि अभी तक किसी पक्षी की माैत काेई ऐसा केस सामने नहीं आया। नाैरादेही डीएफओ राखी नंदा का कहना है कि यहां वर्ड फ्लू का असर नहीं है। वाइल्ड लाइफ के निर्देशाें के अनुसार माॅनीटरिंग की जा रही है। नाैरादेही से किसी पक्षी की माैत की खबर नहीं है।

पशु संचालक ने पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त व उपसंचालकाें काे दिशा निर्देश जारी कर प्रवासी पक्षियाें के साथ पाेल्ट्री फार्माें में माैताें की जानकारी जुटाने काे कहा है। इसके लिए सतत निरीक्षण और कुक्कुट पालकाें काे शिविराें के माध्यम से एवियन इनफ्लुएंजा से बचाव व राेकथाम के लिए जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नाैरादेही अभयारण्य (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38ibTMk

Share this

0 Comment to "प्रवासी पक्षियाें से नाैरादेही हाई रिस्क जाेन में; सर्दियाें में प्रवासी पक्षियाें का बसेरा रहता है"

Post a Comment